Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस के लिए पॉलिटिकल कैंपेनिंग कर रही कंपनी डिजाइन बॉक्स ने एक अखबार को 100 करोड़ रुपए की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. कंपनी ने इस अखबार पर फर्जी खबर चलाने चलाने का आरोप लगाया है. कंपनी ने अपनी शिकायत में अखबार द्वारा प्रकाशित की गई 6 खबरों की कटिंग भी लगाई है. इन सभी खबरों को फर्जी करार देते हुए कंपनी ने अखबार पर मानहानि का केस किया है. मालूम हो कि राजस्थान में कांग्रेस की कैंपेनिंग डिजाइन बॉक्स संभाल रही है.
इस कंपनी के मालिक नरेश अरोड़ा के बारे में भी अखबार ने कई खबरें प्रकाशित की थी. जिसमें उनके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से तल्ख रिश्ते के साथ-साथ राहुल गांधी, अशोक गहलोत सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के नाराज होने की बात लिखी थी.
We are constrained to say that Rashtradoot newspaper in Rajasthan is a factory of fake news that publishes one fake article after another against DesignBoxed.
— DesignBoxed (@DesignBoxed) October 12, 2023
They don't even follow basic journalistic norms of double-checking, verification, asking us for our response.
Like…
20 लाख रुपए में कांग्रेस का सर्वे भाजपा को बेचने का किया था दावा
'राष्ट्रदूत' नामक इस अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि डिजाइन बॉक्स के कर्मी आसिफ ने कांग्रेस का सर्वे 20 लाख रुपए भाजपा को बेचा है. इस मामले को कंपनी ने फर्जी करार दिया है. कंपनी ने लीगल नोटिस में अखबार पर झूठी और मनगढंत खबरें चलाने के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है. कंपनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी अपने लीगल एक्शन की जानकारी दी है.
6 प्वाइंट में समझे पूरा मामला
1.डिज़ाइन बॉक्स ने एक अखबार पर किया मानहानि का केस
2. डिज़ाइन बॉक्स ने अखबार को भेजा 100 करोड़ का कानूनी नोटिस
3. झूठी और मनगढंत खबरें चलाने के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगे अखबार
4. माफ़ी न मांगने की स्थिति में धारा 499 और 502 में दायर होगा मुकदमा
5. अखबार के जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, दिल्ली दफ्तरों में भेजा नोटिस
6. कहा-संबंधित अखबार ने पत्रकारिता को किया शर्मसार- डिज़ाइन बॉक्स
यह भी पढ़ें - कांग्रेस PEC की बैठक खत्म, स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे 3 हज़ार नाम, हर सीट पर 15 दावेदार