विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2025

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: राजस्‍थान के 72 लाख क‍िसानों के खातों में डाले जाएंगे 1400 करोड़, जानें एक क‍िसान को क‍ितने रुपए म‍िलेंगे

PM Kisan Samman Nidhi Scheme:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जारी करेंगे. पात्र किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 2000 रुपये की किश्त भेजी जाती है.  

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: राजस्‍थान के 72 लाख क‍िसानों के खातों में डाले जाएंगे 1400 करोड़, जानें एक क‍िसान को क‍ितने रुपए म‍िलेंगे

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के तहत 19वीं क‍िस्‍त सोमवार (24 फरवरी) को जारी की जाएगी. इस योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. पात्र एक-एक किसान के बैंक खातों में रुपए भेजे जाएंगे. जयपुर के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक उपस्थित रहेंगे.

सीएम भजनलाल शर्मा होंगे मुख्‍यअत‍िथ‍ि   

सहकार‍िता राज्‍य मंत्री गौतम कुमार दक ने मीड‍िया को बताया क‍ि योजना के तहत राजस्‍थान के 72 लाख से अध‍िक क‍िसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपए से अधिक की राश‍ि दी जाएगी. राज्‍य स्‍तरीय क‍िसान सम्‍मान समारोह राज्‍य कृषि‍ प्रबंधन संस्‍थान, दुर्गापुरा में होगा. इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा मुख्‍य अत‍िथ‍ि होंगे. ज‍िला, ब्‍लॉक और ग्राम स्‍तर पर कृष‍ि व‍िभाग के समन्‍वय से कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िए जाएंगे.

प्रति‍ वर्ष 9 हजार रुपए म‍िलेंगे 

मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया क‍ि राज्‍य में मुख्‍यमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना लागू कर पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के सभी पात्र क‍िसानों को 2 हजार रुपए की अतिर‍िक्‍त राश‍ि दी जा रही थी, ज‍िसे राज्‍य बजट 2025-26 में बढ़ाकर 300 रुपए करने की घोषणा की गई है. राज्‍य में अब योजना के पात्र क‍िसानों को 8 हजार रुपए की जगह 9 हजार प्रत‍ि वर्ष सम्‍मान न‍िध‍ि के रूप में म‍िलेंगे.  

यह भी पढ़ें: "भाजपा में अंतर्कलह की कीमत जनता नहीं चुका सकती," क‍िरोड़ी के फोन टैप‍िंग वाले बयान पर डोटासरा ने सरकार को घेरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close