
Juice Shop Fire: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिसे के नीमच रोड स्थित एक जूस सेंटर में शविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई. घटना के समय दुकान के भीतर सो रहे 3 कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
15 दिन पहले ही किराए पर ली थी दुकान
जूस सेंटर के मालिक जोखू सोनकर ने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते हुए यह दुकान महज 15 दिन पहले ही शुरू की गई थी. दुकान 6000 रुपये महीने पर किराए पर ली गई थी, लेकिन इस आगजनी की घटना में पूरी तरह बर्बाद हो गई.
सारा किमती सामान जलकर राख
इस आग में फ्रिज, जूस बनाने की मशीन, काउंटर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल और प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक आग बुझाई गई, तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक आगजनी से लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मामले को लेकर दुकान मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Water Crisis: 133 गांव के 348 ढाणियों में पेयजल संकट, क्या है जलदाय विभाग का प्लान