विज्ञापन

2 हेक्टेयर में फैला राजस्थान का पहला कृषि कैफेटेरिया, किसानों की हर समस्या का यहां होगा समाधान, जानिए खासियतें

Rajasthan Agricultural News: कृषि कैफेटेरिया में एक ही स्थान पर 80 से अधिक किस्म को न सिर्फ तैयार किया गया है, बल्कि खरीफ और रबी की फसलों के अनुरूप इसको विकसित भी किया गया है.

2 हेक्टेयर में फैला राजस्थान का पहला कृषि कैफेटेरिया, किसानों की हर समस्या का यहां होगा समाधान, जानिए खासियतें
कृषि कैफेटेरिया

Jodhpur Agricultural Cafeteria: कैफेटेरिया का नाम आते ही जहन में होटल और रेस्टोरेंट की कल्पना आना स्वाभाविक है. लेकिन जोधपुर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान 'काजरी' के वैज्ञानिकों ने अनूठा नवाचार करते हुए विभिन्न प्रकार की फसलों का एक ऐसा अनूठा कैफेटेरिया विकसित किया है, जो 2 हेक्टेयर के क्षेत्र में तैयार किया गया. किसानों को उत्तम गुणवत्ता की फसलों को तैयार करने और फसलों की बुवाई से लेकर हार्वेस्टिंग तक की वैज्ञानिक जानकारी को उपलब्ध करवाने के साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़े उस उद्देश्य से इस अनूठे कैफेटेरिया को डेवलप किया गया है. इसे संबंधित कृषि कैफेटेरिया के नाम से जाना जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

फसलों की ग्रोथ से जुड़ी सभी

कृषि कैफेटेरिया में एक ही स्थान पर 80 से अधिक किस्म को न सिर्फ तैयार किया गया है, बल्कि खरीफ और रबी की फसलों के अनुरूप इसको विकसित भी किया गया है. यहां किसानों को वैज्ञानिकों के जरिए फसलों कि सभी प्रकार की जानकारी को भी उपलब्ध करवाया जाता है. साथ ही किसान को यहां पर फसलों से संबंधित वैरायटी की ग्रोथ इसकी पैदावार और उसमें लगने वाली डिजीज और खरपतवार संबंधी हर जानकारी को भी उपलब्ध करवाया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

हाल ही में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस अनूठे कैफेटेरिया का निरीक्षण कर यहां के वैज्ञानिकों को भी इस नवाचार को लेकर सहना भी की थी. जहां वर्तमान में इस कैफेटेरिया में जीरा, राजगीर, क्युनोवा, चीया, इसबगोल, रायड़ा, सरसो सहित विभिन्न प्रकार की क्रॉप्स को तैयार किया गया है और किसानों को यहां नियमित रूप से वैज्ञानिकों के द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है.

2 हेक्टेयर में विकसित किया गया कैफेटेरिया

कृषि वैज्ञानिक डॉ. हंसराज मेहला ने बताया कि 'हमने 2 हेक्टेयर में इस कैफेटेरिया को विकसित किया है. सभी का एक ही स्थान पर इंटीग्रेशन करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसमें पशुओं के चारे से लेकर किसानों को हर प्रकार की कृषि संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना है. विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान कृषि के क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था भी है.' 

कृषि कैफेटेरिया का सबसे प्रमुख भाग एक फसल वाटिका है और इसमें हमने 9 फसलों को लगाया हुआ है, जिसमें जीरा, ईसबगोल, मैथी, सरसो और धनिया सहित कई क्रॉप्स शामिल है. इन सभी फसलों की 9 किस्म तैयार की गई है.

कृषि वैज्ञानिक डॉ. कुमावत ने बताया कि पश्चिम राजस्थान में पानी की बहुत किल्लत रहती है. हमने 2 हेक्टर के क्षेत्र में यह प्रयास किया है कि किसानों को प्रतिवर्ष कितना मुनाफा हो सकता है. इस उद्देश्य से यह एक अनूठा मॉडल हमने प्रस्तुत भी किया है. साथ ही यहां वैज्ञानिकों से चर्चा कर अपनी सुविधा के अनुरूप क्रॉप्स को अडॉप्ट कर कृषि और खेती भी कर सकते हैं. डॉ. कुमावत ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में अधिक पशुपालन भी होता है, इसलिए इसमें हमने कुछ भाग पशुधन के लिए भी रखा है.

ये भी पढ़ें- ट्रक लेकर मंडी आते-जाते मिला कमाई का ट्रिक, ड्राइवरी छोड़ शुरू की खेती, आज लाखों की कर रहा कमाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close