
Kaushal Chaudhary Gang Action: पंजाब पुलिस की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने कौशल चौधरी गिरोह के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में दो मुख्य शूटर पुनीत लखनपाल और नरिंदर कुमार उर्फ लल्ली भी शामिल हैं. यह दोनों कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल अंबियन और सुखमीत सिंह की हत्या में शामिल थे. DGP ने बताया कि गिरफ्तार अन्य चार सदस्यों की पहचान हरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, संदीप सिंह और मनिंदरजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से छह विदेशी पिस्तौल और 40 राउंड भी बरामद किए हैं.
3 साल से तलाश में थी पुलिस
डीजीपी यादव ने बताया कि यही गिरोह राजस्थान के हाईवे किंग होटल पर अंधाधुंध फायरिंग और सितंबर 2024 में 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने में भी शामिल था. गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और वे पिछले 3 साल से गिरफ्तारी से बच रहे थे. शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोग कौशल चौधरी गिरोह के संगठित आपराधिक नेटवर्क के पेशेवर शूटर हैं. गिरोह हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में सक्रिय है. यह अपने विदेशी संचालकों के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है.
विदेश में बैठकर रच रहे थे साजिश
डीजीपी ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर) की एक टीम को कौशल चौधरी गिरोह के सदस्यों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसमें अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह, बलविंदर सिंह, प्रदीप सिंह और अन्य शामिल थे. ये सभी स्थानीय गुर्गों की मदद से विदेश में बैठकर राज्य में लक्षित हत्या की साजिश रच रहे थे.
गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि सूचना दी गई थी कि गिरोह के स्थानीय सदस्य अमृतसर के जंडियाला में हवेली रेस्टोरेंट के पास घूम रहे हैं और हथियारों से लैस हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक स्पेशल चेकपोस्ट स्थापित किया और गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के कब्जे से 6 पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है. उनके आपराधिक नेटवर्क के भीतर गहरे संबंधों को उजागर करने के लिए आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए NDTV के 3 पत्रकार हुए सम्मानित, ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए मिला पुरस्कार