Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक उपप्रधान के पति ने बेटों के साथ मिलकर एक हिस्टीशीटर की हत्या कर दी. घटना के पीछे का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. घटना की जानकारी पुलिस मौके पर आई और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला कर दर्ज कर लिया है.
पुरानी रंजिश के चलते हुए हत्या
पुलिस के अनुसार, धंबोला थाना क्षेत्र के लिखी मार्ग पर बीती रात सीमलवाड़ा उप प्रधान के पति ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी. मृतक हिस्ट्रीशीटर की पहचान लिखी बड़ी निवासी भूपेश के रूप में हुई है. धम्बोला के थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि लिखी बड़ी निवासी भूपेश सिंह व सीमलवाड़ा उप प्रधान के पति जीवराम अहारी के बीच कोई पुरानी रंजिश चली आ रही थी.

हिस्ट्रीशीटर भूपेश (फाइल फोटो)
Photo Credit: NDTV
बीती रात को सीमलवाड़ा उप प्रधान के पति जीवराम अहारी ने अपने बेटों के साथ लिखी मार्ग पर बाइक से जा रहे भूपेश को रोका और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वे सभी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि लिखी मार्ग पर लहूलुहान हालत में एक शव पड़ा हुआ है.
धम्बोला थाने का हिस्टीशीटर था मृतक
तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक की पहचान लिखी बड़ी गांव निवासी भूपेश सिंह के रूप में की. धम्बोला थाने का हिस्ट्री शीटर भी है. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आज सुबह पुलिस व एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: लॉरेंस-रोहित-गोल्डी गैंग के 12 वांटेड की बन गई लिस्ट, AGTF ने कर ली पूरी तैयारी