Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के ग्रामीण इलाके में चंदवाजी थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया. एक ट्रेलर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई. यह कार्रवाई हाइवे पर देवनारायण जग्गा होटल के पास हुई जहां ट्रेलर संदिग्ध तरीके से खड़ा था.
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हाइवे पर एक ट्रेलर में अवैध शराब लदी है. टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लावारिस ट्रेलर की तलाशी ली. अंदर अंग्रेजी शराब और बीयर के 2158 कार्टन भरे मिले. ये सभी पंजाब में बनी शराब थी जो साबुन उत्पादों की फर्जी बिल्टी के जरिए ले जाई जा रही थी. तस्करों ने चालाकी से असली सामान छिपाया था लेकिन पुलिस की सतर्कता ने योजना फेल कर दी.
जब्ती और जांच की शुरुआत
पुलिस ने तुरंत ट्रेलर और सारी शराब जब्त कर ली. मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. ट्रेलर के दस्तावेजों से चालक और मालिक की पहचान की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह तस्करी का बड़ा नेटवर्क हो सकता है जो राज्यों के बीच चल रहा है.
इस कार्रवाई से अवैध व्यापार पर लगाम लगेगी और अपराधियों में खौफ फैलेगा. अवैध शराब न सिर्फ स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है बल्कि अर्थव्यवस्था को भी चोट पहुंचाती है. जयपुर ग्रामीण पुलिस की यह सफलता अन्य इलाकों के लिए मिसाल बनेगी. जांच में और खुलासे होने की उम्मीद है जो तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: नागौर के किसान ने खेतों में बो दिए 500-500 रुपए के नोट, खुद ही शेयर किया अनोखा वीडियो