विज्ञापन

Rajasthan: तेज़ी से पूरा होगा जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज, यह रहेगा रूट; मंत्री खर्रा ने दी जानकारी  

बैठक में मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी और टोड़ीमोड तक प्रस्तावित प्रोजेक्ट के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिये हैं.

Rajasthan: तेज़ी से पूरा होगा जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज, यह रहेगा रूट; मंत्री खर्रा ने दी जानकारी  
जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज़ तेज़ी से पूरा होगा.

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नगरीय विकास, आवासन मंडल, जयपुर मेट्रो, जेसीटीएसएल और स्वायत्त शासन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली. बैठक में वर्ष 2024-25 और 2025-26 की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की गई. साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए विभागों की रणनीति और तैयारियों पर भी चर्चा की गई.

बैठक में मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाडी और टोड़ीमोड तक प्रस्तावित प्रोजेक्ट के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही जयपुर की द्रव्यवती नदी के दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड और अपेक्स सर्किल पर एलिवेटेड रोड निर्माण के काम को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया.

नगरीय विकास व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार से राजस्थान को मिलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी की स्थिति, चार्जिंग स्टेशन की स्थापना और बस डिपो समेत अन्य बिंदुओं पर मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें- पत्नी का अफयेर था, कांस्टेबल पति ने पत्नी और बेटे पर तलवार से हमला किया; फिर कर ली आत्महत्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close