
Rajasthan: राजस्थान के सिरोही जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. अनादरा थाना क्षेत्र के असावा और उडवारियां गांव के बीच स्थित श्मशान घाट के पास एक युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती थी और घर में गोदभराई की रस्म की तैयारियां चल रही थीं. ससुराल पक्ष की ओर से परिजन आने वाले थे, लेकिन इसी बीच यह दुखद घटना हो गई.
युवक जंंगल गया और वापस नहीं आया
शनिवार, 5 मार्च को श्रवण सुबह बाइक से जंगल की ओर गया था और फिर वापस नहीं लौटा. जब काफी देर तक वह घर नहीं आया, तो परिजन उसकी तलाश करने लगे. गांव वालों ने जंगल में पेड़ से लटका शव देखा और तुरंत गांव के सरपंच जेताराम चौधरी को सूचना दी. सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया.
बबूल के पेड़ से लटक रही थी लाश
अनादरा थाने से एएसआई हजाराम मारू पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अनादरा अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सात महीने की गर्भवती थी श्रवण कुमार की पत्नी
श्रवण कुमार की शादी तीन साल पहले भटाणा गांव की पिंकी से हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती थी और उसके मायके में गोदभराई की रस्म होनी थी. श्रवण मेहमानों को बुलाने के लिए गया था और घर में भी मेहमान आने शुरू हो गए थे. इसी बीच यह घटना सामने आई, जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया. पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: छुट्टी से लौटे RAS को एमडी ने दी चार्जशीट, सस्पेंड की सिफारिश की