विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2024

Rajasthan News: जंगल में चरने गए 10 गधे हुए चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR ;  तलाश जारी 

पीड़ित ने बताया कि 17 नवम्बर को भेड़ों के साथ गधे भी जंगल में चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए. शाम तक नहीं मिले तो ढूंढने निकले. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदड़ी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे चोरी करके ले गए हैं.

Rajasthan News: जंगल में चरने गए 10 गधे हुए चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR ;  तलाश जारी 

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने में अजीबो गरीब केस दर्ज हुआ है. दरअसल जोधपुरा गांव में डेरे से चरने गए 10 गधे चोरी हो गए. बदमाश उन्हें गाड़ी में भर कर ले गए. आज तक पुलिस को भैंस, कुत्ता और गाय की चोरी के बाद पुलिस में FIR दर्ज करते हुए सुना होगा, लेकिन डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा थाने में गधों के चोरी होने की एफआईआर दर्ज हुई है.

सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि मालाराम रेबारी निवासी अरजी आहोर जिला जालोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की वो और उसका भाई सेवराराम रेबारी 8 महीने से भेड़ चराते हैं. और सामान उठाने के लिए गधे भी साथ रहते हैं. सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चराते हैं.

'पिकअप गाड़ी में भर कर ले गए गधे'

17 नवम्बर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए. शाम तक नहीं मिले तो ढूंढने निकले. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदड़ी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले गए हैं. जिस पर उसने गधे चोरी होने का केस दर्ज करवाया है. गधे चोरी का अजीबो गरीबों केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस गधों की खोजबीन करने में जुटी है.

सामान ढोने के लिए काम आते हैं गधे 

पीड़ित मालाराम ने ​बताया कि डेरे के 10 गधों पर जीविकापार्जन का जरुरी सामान बांधकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे. एंड दिनों खेत के मालिक रबी की बुवाई करने के लिए खेत खाली करा रहे है. नया डेरा डालने के लिए सामान की ढूलाई कराने की समस्या आ गई है. 

यह भी पढ़ें - अचानक SP ममता गुप्ता के बंगले पर पहुंच गए किरोड़ी लाल मीणा, नहीं मिलीं तो वहीं सुनवाई करने लगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close