Banswara News: जहां एक तरफ पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है तो दूसरी ओर बांसवाड़ा के दो पुलिस अधिकारियों ने चंद रुपयों की खातिर खाकी वर्दी पर रिश्वत का दाग लगा दिया. बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार देर रात को जिले के भूंगडा थानाधिकारी गणपत लाल और थाने की माही डेम पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार को मोबाइल चोरी के झूठे मामले में नहीं फसाने के एवज में एक परिवादी से 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
मोबाइल चोरी के मामले में न फंसाने के एवज मांगी रिश्वत
परिवादी ने 12 अगस्त को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बांसवाड़ा इकाई को एक शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि परिवादी और परिवादी के चचेरे भाई के खिलाफ मोबाइल चोरी के झुठे मुकदमे में नहीं फंसाने एवज में SHO और चौकी प्रभारी ने उनसे 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी. जिस पर 13 अगस्त को रिश्वत मांग का सत्यापन करवा कर कार्रवाई की गई .
ACB ने SHO और चौकी प्रभारी को पकड़ा
आरोपी थानाधिकारी गणपत लाल गणपतलाल वसीटा ने परिवादी से उसको और उसके चचेरे भाई के विरूद्व झुठा मुकदमा नहीं करने के बदले पर 15 हजार रुपये रिश्वत राशि आरोपी माही डेम चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार को देने के लिए कहा था. जिसके बाद ACB ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में आरोपियों पकड़ लिया. रिश्वत राशि हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार से बरामद की जा चुकी है और थानाधिकारी को भी दस्तयाब कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें - सावन का पैगाम देती हैं 'लहरिया', लाल किले पर भाषण के दौरान PM मोदी ने पहनी पगड़ी की खासियत क्या है?