State School Standards Authority: राजस्थान में स्कूली शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय स्कूल मानक प्राधिकरण (State School Standards Authority) स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. यह प्राधिकरण पूरे प्रदेश में स्कूल संचालन की निगरानी करेगा. जानकारी के मुताबिक, यह प्राधिकरण राज्य के एक लाख से अधिक सरकारी और प्राथमिक विद्यालयों की निगरानी करेगा. इस प्राधिकरण को स्थापित करने का उद्देश्य छात्र सुरक्षा सुनिश्चित करना और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाना है.
यह प्राधिकरण स्कूलों के बुनियादी ढांचे, शिक्षकों की योग्यता और सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी निगरानी करेगा. यह प्राधिकरण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशों और आवश्यकताओं के अनुसार गठित किया जाएगा.
हाल ही में 27 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था
आपको बता दें कि, हाल ही में 27 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने अन्य राज्यों में स्थापित स्कूल मानक प्राधिकरणों का अध्ययन कर एक ड्राफ्ट तैयार किया है. इस पर अंतिम निर्णय आगामी बैठकों में लिया जाएगा.
इस ड्राफ्ट के सुझावों के आधार पर सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने, छात्र-शिक्षक अनुपात की निगरानी करने और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी अन्य चुनौतियों पर काम करने के लिए एक प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- औरंगज़ेब के शासन की तारीफ करने वालीं सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा का इस्तीफा मंजूर