
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में नशा तस्करी का मामला और भी ज्यादा बढ़ गया है. समय-समय पर तस्कर अपने काले कारोबार के तरीके बदलते रहे हैं. फिलहाल जिन मामलों का खुलासा हो रहा है उनमें सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आ रही है, ऐसे में अब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मास्टर जी को उनके छह साथियों सहित तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक सरकारी टीचर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से 37 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, पीसने का मिक्सर और एक बोलेरो कार बरामद की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को झालरापाटन ग्रोथ सेंटर चौराहे पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अनिल कुमार विश्नोई पकड़ा गया.
पुलिस ने घर पर मारा छापा
तलाशी में उसके पास से 32 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा मिला. पूछताछ में उसने राजपुरा निवासी शिवनारायण और दिन्याखेडी निवासी रामबाबू मीणा का नाम बताया. 31 अगस्त को पुलिस ने रटलाई थाना पुलिस के साथ मिलकर शिवनारायण के घर पर छापा मारा. वहां से शिवनारायण लोथा, नरेंद्र कुमार, अनिल और रामबाबू उर्फ कल्लू को पकड़ा गया. घर से 2 किलो और बोलेरो कार से 2.7 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया.
शिवनारायण ने पूछताछ में बताया कि ये मादक पदार्थ लालिमा खेड़ी के सुरेश पाटीदार उर्फ सुरेश मास्टर का है. पुलिस ने सुरेश मास्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस मादक पदार्थ के वितरण नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटा रही है.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
पूरी कार्रवाई में पुलिस ने अनिल विश्नोई (24) निवासी डूडीयों की ढाणी खोखरिया, जोधपुर का रहने वाला है, शिवनारायण लोधा (63) निवासी राजपुरा, नरेन्द्र लोधा (21) निवासी राजपुरा, अनिल वैष्णव (25) निवासी पाण्डकी, रामबाबू उर्फ कल्लू मीणा (35 ) निवासी दिन्याखेडी, बालचंद पार्टीदार (32) निवासी लाल्याखेडी और सुरेश पाटीदार (40) निवासी लाल्याखेडी झालावाड़ को गिरफ्तार किया है.
जोधपुर के थाना कापरड़ा के गांव ड्डियों की ढाणी निवासी अनिल कुमार विश्नोई के खिलाफ पूर्व में भी डांगियावास थाना में, रटलाई थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी शिवनारायण लोधा के खिलाफ बकानी व बिलाड़ा थाना में मादक पदार्थ, रटलाई थाना क्षेत्र के गांव दिन्याखेडी निवासी रामबाबू मीणा के खिलाफ रटलाई, झालरापाटन, बिलाड़ा में एक्साईज व एनडीपीएस के मामले चल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: पटवारी ने की 10000 रुपये घूस की डील, रिश्वत लेकर लौटाए 500 रुपये... फिर पकड़ा गया रंगे हाथ