विज्ञापन

Rajasthan: ऑनलाइन गेमिंग में लालच देकर युवाओं से लूटे करोड़ों रुपये, 3 गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

Rajasthan Online Gaming Racket: पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और किन-किन लोगों को ठगा गया है.  

Rajasthan: ऑनलाइन गेमिंग में लालच देकर युवाओं से लूटे करोड़ों रुपये, 3 गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: आजकल साइबर ठगों के शिकार पर युवा तेजी से आ रहे हैं. इनको प्रचार या अन्य माध्यमों के जरिए अपनी जाल में फंसाकर ठग अपना शिकार बनाते हैं. ऐसाे ही एक मामले का बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आभावास गांव में दबिश देकर इस गिरोह को चला रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह गिरोह युवाओं को एप के जरिए गेम खिलाकर करोड़पति बनने का लालच देता था. इसकी लालच में आकर युवा इसके जाल में फंस जाते थे और इसमें अपना पैसा बर्बाद कर जाते थे. राजस्थान में पहले भी ऐसे कई मामले देखें जा चुके हैं. 

तीन आरोपी गिरफ्तार, बैंक खाते फ्रीज

रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आभावास गांव में छापेमारी की. इस दौरान सरजीत बराला, पंकज जाखड़ (निवासी पुरानाबास) और अजय कुमार बलाई (निवासी झालरा) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 6 चार्जर और विभिन्न खातों के 10 क्यूआर कोड बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 7 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है.  

करोड़ों के लेन-देन का खुलासा

पुलिस को आरोपियों के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब दर्ज है. यह रैकेट युवाओं को लुभाकर अवैध तरीके से पैसे निवेश करवाने और ठगी करने में लिप्त था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और किन-किन लोगों को ठगा गया है.  

ये भी पढ़ेंऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ युवक, क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम 50 हजार की ठगी

कोचिंग छात्र को मेस में रोटी मांगना पड़ा महंगा, मेस के बाहर जमकर हुई मारपीट; वीडियो वायरल
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close