विज्ञापन

बछड़े की जान खतरे में देखकर पैंथर से भिड़ गई मां, दुम दबाकर भागा लेपर्ड; वीडियो वायरल

राजस्थान में पाली जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में दो गायों ने साहस दिखाकर एक तेंदुए से बछड़े की जान बचा ली. इस ममता और बहादुरी के नजारे ने पर्यटकों को हैरान कर दिया.

बछड़े की जान खतरे में देखकर पैंथर से भिड़ गई मां, दुम दबाकर भागा लेपर्ड; वीडियो वायरल
बछड़े को पकड़े हुए पैंथर.

Rajasthan News: राजस्थान में पाली जिले के बाली उपखंड में स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में बुधवार शाम एक दिलचस्प और रोमांचक घटना सामने आई. जहां यह कहावत सच हो गई कि इस दुनिया में एक मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं है. एक मां मौत के मुह से अपने बछड़े को बचा कर ले आई.

दरअसल जवाई लेपर्ड में एक भूखे तेंदुए ने अचानक एक बछड़े पर हमला कर दिया और वह उसे मारने ही वाला था. लेकिन पास खड़ी दो गायों की साहसी हरकत ने बछड़े की जान बचा ली. यह नजारा इतना प्रभावशाली था कि वहां मौजूद पर्यटक भी दंग रह गए. इस घटना का वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है.

तेंदुए का अचानक हमला

जानकारी के अनुसार, बेड़ा रोटेला क्षेत्र में चट्टानों के बीच से उतरते समय एक बछड़ा अकेला पड़ गया. तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने मौका देखकर उस पर झपट्टा मारा. तेंदुए ने बछड़े की गर्दन को अपने जबड़े में जकड़ लिया. यह देखकर ऐसा लग रहा था कि बछड़े का बचना मुश्किल है. लेकिन कहानी में तब नया मोड़ आया जब पास में मौजूद दो गायों ने हिम्मत दिखाई.

गायों ने दिखाया साहस

बछड़े की जान खतरे में देखकर दोनों गायें तेजी से तेंदुए की ओर दौड़ीं. उनकी आंखों में ममता और साहस साफ झलक रहा था. गायों ने तेंदुए को डराने के लिए जोर-जोर से अपने सिर हिलाए और उसे खदेड़ने दिया. इस हमले से तेंदुआ घबरा गया और बछड़े को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला. यह पूरा घटनाक्रम महज 12 सेकंड का था, लेकिन गायों की बहादुरी ने सभी को हैरान कर दिया.

पर्यटकों के बीच चर्चा बनी घटना

यह घटना उस समय हुई जब कुछ पर्यटक जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में सफारी का आनंद ले रहे थे. उन्होंने इस रोमांचक दृश्य को अपनी आंखों से देखा और गायों की हिम्मत की तारीफ की. ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका तेंदुओं के लिए जाना जाता है, लेकिन गायों की ऐसी बहादुरी पहली बार देखी गई.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: स्कूल से लौटकर घर पर खेल रहा था बच्चा, यूनिफॉर्म की टाई फंसने से हुई मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close