विज्ञापन

राजस्थान का एक गांव जहां जाने के लिए बस कंडक्टर काटता है न्यू अमेरिका का टिकट, जानें क्या है इसका असल इतिहास

राजस्थान के फलोदी जिले के एक गांव को न्यू अमेरिका कहा जाता है. जिसे 1951 में यह नाम मिला था, जो आज भी इसकी अनूठी पहचान को बताता है.

राजस्थान का एक गांव जहां जाने के लिए बस कंडक्टर काटता है न्यू अमेरिका का टिकट, जानें क्या है इसका असल इतिहास

Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी जिले में बसा लोर्डियां गांव अपनी अनूठी पहचान के कारण न्यू अमेरिका के नाम से मशहूर है. जोधपुर से मात्र 120 किलोमीटर दूर यह गांव मेहनती, ईमानदार और स्वावलंबी लोगों का घर है. यहां की एक सबसे खास बात यह है कि आप बस में कंडक्टर से न्यू अमेरिका का टिकट मांगें, तो वह आपको इस गांव का टिकट दे देगा और आप सीधे इस खास गांव में पहुंच जाएंगे. इसका मतलब है कि यह गांव अपने इस नाम से पूरे इलाके में मशहूर है.   

एक-दूसरे का सहारा है यहां के लोग 

लोर्डियां के लोग आपसी भाईचारे और सहयोग के लिए जाने जाते हैं. यहां घर बनाने से लेकर खेती-बाड़ी तक, हर काम में ग्रामीण एक-दूसरे का साथ देते हैं. पहले जब खेती से गांव में समृद्धि थी, तब लोग निःशुल्क एक-दूसरे के खेतों में मदद करते थे. वहीं आज भी यह परंपरा जीवित है, जो इस गांव को और खास बनाती है.  

 1951 में मिला न्यू अमेरिका नाम

साल 1951 की होली के मौके पर लोर्डियां गांव में एक यादगार मुशायरा हुआ. जिसने इस गांव की तकदीर बदल दी. इस मुशायरे में दो समूह बने. जिसमें एक समूह ने गांव का नाम "न्यू अमेरिका" रखा, जबकि दूसरे ने अपना नाम "लालचीन"रखा. समय के साथ "लालचीन" नाम धीरे-धीरे गायब हो गया, लेकिन "न्यू अमेरिका" लोगों की जुबान पर चढ़ गया. इस तरह 300 साल पुराने इस गांव को नया नाम और नई पहचान मिली. जिसने इसकी तस्वीर को बदल दिया.

जानें क्यों खास है न्यू अमेरिका 

लोर्डियां की मिट्टी में मेहनत और एकता की खुशबू है. यह गांव न केवल अपनी आत्मनिर्भरता के लिए बल्कि सामुदायिक सहयोग और सादगी के लिए भी प्रेरणा देता है. न्यू अमेरिका की यह कहानी हर उस व्यक्ति को आकर्षित करती है जो मेहनत और भाईचारे की मिसाल देखना चाहता है.

रिपोर्ट- हरिप्रकाश व्यास

यह भी पढ़ें- RGHS Scheme: क्या राजस्थान में बंद होगी फ्री इलाज की RGHS योजना? गहलोत ने साधा सरकार पर निशाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close