विज्ञापन

Rajasthan: पटाखा बुलेट बाइक पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 125 मॉडिफाइड साइलेंसर को रोलर से किया चकनाचूर  

राजस्थान के बूंदी में पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 125 अवैध साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया. एसपी राजेंद्र मीणा की देखरेख में हुई इस कार्रवाई से स्टंटबाज युवाओं में दहशत बन गई है.  

Rajasthan: पटाखा बुलेट बाइक पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 125 मॉडिफाइड साइलेंसर को रोलर से किया चकनाचूर  
बूंदी में पुलिस ने 125 अवैध साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी शहर में सड़कों पर तेज धमाकों से लोगों का जीना मुश्किल करने वाले बाइकरों के खिलाफ पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस ने 125 अवैध और संशोधित साइलेंसरों को रोड रोलर से रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. इस बड़े ऑपरेशन से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अब स्टंट करने वाले युवाओं में डर का माहौल है और वे सोच रहे हैं कि उनकी महंगी बाइक्स के पार्ट्स कबाड़ में बिक जाएंगे.

सबसे बड़ी कार्रवाई ने मचाई सनसनी

बूंदी पुलिस लाइन में यह अभियान चलाया गया जहां एसपी राजेंद्र कुमार मीणा खुद मौजूद रहे. उन्होंने टीम को निर्देश दिए और देखते ही देखते 125 साइलेंसरों की लंबी लाइन बिछा दी गई. फिर एक भारी रोड रोलर को बुलाकर उन पर चलाया गया. हर साइलेंसर को इस तरह कुचला कि उसका कुछ बाकी न रहा.

ट्रैफिक इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि रात-दिन सड़कों पर ये फटाखा जैसे साइलेंसर आम लोगों को परेशान कर रहे थे. अब इस कार्रवाई से साफ संदेश दिया गया है कि शहर में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ध्वनि प्रदूषण से लोगों की जिंदगी पर असर

ये संशोधित साइलेंसर न सिर्फ कानून तोड़ते हैं बल्कि तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. इससे बीमार लोग अस्पतालों में चैन नहीं पाते विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पाते और बुजुर्ग घर में आराम नहीं कर पाते. आम नागरिकों को भी रोज की जिंदगी में बड़ी मुश्किल हो रही थी.

एसपी मीणा ने कहा कि स्टंटबाजी और तेज धमाके न सिर्फ खतरनाक हैं बल्कि अपराध की तरह माने जाएंगे. अब बूंदी की सड़कों पर सिर्फ नियमों का राज चलेगा कोई रौब नहीं.

टीम की मेहनत और आगे की योजना

यह पूरा अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा की देखरेख में चला और ट्रैफिक इंचार्ज उप निरीक्षक बहादुर सिंह ने नेतृत्व किया. टीम ने शहर भर में छापेमारी की बाइक्स को मौके पर पकड़ा साइलेंसर उतारे और चालान काटे.

एसपी के सख्त निर्देश पर यह कार्रवाई हुई और अब यह लगातार जारी रहेगी. बहादुर सिंह ने चेतावनी दी कि अगर कोई फटाखा साइलेंसर वाली बाइक सड़क पर दिखी तो गाड़ी जब्त करने के साथ चालक पर भी सख्त ऐक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं: दहेज के खिलाफ सेना के जवान की अनोखी मिसाल, ठुकराये 11 लाख; 1 रुपये में की शादी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close