राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस लगातार आपराधिक संगठनों और अपराधियों पर लगाम कसने का काम कर रही है. बुधवार को जयपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें चालनशुदा 500 अपराधियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर 215 अपराधियों को गिरफ्तार किया इस अभियान के तहत हत्या, लूट, डकैती, हथियार तस्करी जैसे मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावा बॉर्डर पर स्थित जिलों में भी पुलिस ने अवैध शराब और नकदी लाने वालों पर विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस अधीक्षक राजसमंद सुधीर चौधरी ने बताया कि राजसमंद जिले में बॉर्डर से सटे गांवों में पुलिस टीमों को तैनात किया गया है और अवैध शराब और नकदी लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है संशोधित तारीख के बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर 2023 को होने हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उक्त व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का आम जनता ने स्वागत किया है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस कार्रवाई से चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वाले लोग डरेंगे और आम जनता मतदान करने के लिए सुरक्षित महसूस करेगी.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में चुनाव से पहले ECI की बड़ी कार्रवाई, तीन SP और एक कलक्टर कार्यमुक्त