
Rajasthan: प्रतापगढ़ में आज (27 मार्च) रंग तेरस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग सुबह से ही रंग और गुलाल की मस्ती में सराबोर हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में गैर नृत्य का आयोजन किया गया है. यहां रंगों का त्योहार धुलंडी नहीं मनाया जाता है. रियासत कालीन दौर में राजवंश के किसी सदस्य की होली के दिन मौत हो गई थी, क्योंकि उस समय राज परिवार का सदस्य प्रजा के लिए परिवार के सदस्य की तरह होता था. ऐसे में हिंदू मान्यताओं के अनुसार 12 दिन तक शोक रखा जाने लगा और धूलंडी के दिन रंग और गुलाल नहीं लगाते.
13 दिन बाद रंग और गुलाल लगाया
13 दिन बाद रंग तेरस पर लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं, और शोक निवारण का कार्यक्रम होता है. लंबे समय से यह परंपरा जिले में चली आ रही है. आज रंग तेरस के इस पर्व पर सूरजपोल चौराहे पर नगर परिषद की ओर से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे युवा और बुजुर्ग साथ ही महिलाएं भी डीजे की धुन पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
टमाटर के कुंड में एक दूसरे को फेंका
यहां होली के गीतों पर झूमते युवाओं पर रंग-गुलाल और पानी की बौछार नगर परिषद की ओर से की जा रही है. चौराहे पर नगर परिषद की ओर से टमाटर होली का भी आयोजन किया गया. यहां पर बनाए गए टमाटरों के कुंड में युवा एक दूसरे को फेंकते हुए नजर आए. नगर परिषद की ओर से कलर बम, फॉग फायर, ट्रिप्स आदि भी लोगों को रोमांचित कर रहे थे.
वाहनों का रूट डायवर्ट किया
बड़ी संख्या में लोगों का समूह सूरजपोल चौराहे पर मौजूद है. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा के निर्देशन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां पर की गई है. शहर में अलग-अलग समाज कि गैर निकल जा रही है. ढोल-मजीरों के साथ निकल रही, इस गैर का लोग लुत्फ उठा रहे हैं. प्रतापगढ़ में कलेक्टर की ओर से इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, शहर में इस बड़े आयोजन को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 56 से गुजरने वाले वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल में 'रनों की बारिश' 15 खिलाड़ियों ने लगाई हॉफ सेंचुरी, राजस्थान रॉयल्स के 2 प्लेयर भी शामिल