
Rajasthan: राजस्थान में रविवार (23 मार्च) को होने वाली राजस्व अधिकारी (द्वितीय) और अधिशासी अधिकारी (चतुर्थ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों के पहनकर आने वाले धार्मिक चिन्हों की जांच होगी. लेकिन, उसे उतरवाया नहीं जाएगा. आरपीएससी के परीक्षा नियंत्रक आशुतोष शर्मा ने बताया कि धार्मिक चिन्ह संदिग्ध लगा तो उसकी सख्ती से जांच की जाएगी. लेकिन, उतरवाया नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछली बार जनेऊ उतरवाने पर हुए विवाद के बाद यह फैसला लिया गया है.
केंद्र अधीक्षक के पास होगा की-पैड फोन
आशुतोष शर्मा ने बताया कि केंद्र अधीक्षक स्मार्टफोन नहीं रख सकते. केवल की-पैड फोन रखने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी को भी फोन रखने की अनुमति नहीं होगी. इसी पर आयोग से पेपर के बॉक्स खोलने के लिए ओटीपी आएगा. पेपर आधा घंटा पहले भेजा जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. किसी भी हालत में दोबारा नहीं खुलेगा. पुलिस और प्रशासन की जो टीमें सेंटर पर आएंगी, उनकी भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
एक ही पारी में कराई जाएगी परीक्षा
इस बार परीक्षा एक ही पारी में होगी. दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा होगी. सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर एंट्री मिलेगी. परीक्षा में 4 लाख 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे. परीक्षा 26 जिलों में 1318 केंद्रों पर ली जाएगी.
जनेऊ उतरवाने पर हुआ था विवाद
राजस्थान में 28 फरवरी को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में डूंगरपुर के पुनाली परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी का जनेऊ सुरक्षाकर्मियों ने उतरवा दिया था. इस दौरान ब्राह्मण अभ्यर्थी ने सुरक्षाकर्मियों से जनेऊ ना उतारने की गुहार लगाई, लेकिन उसकी एक ना सुनी गई. छात्र को जनेऊ उतारना पड़ा और फिर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया. इसके बाद काफी विवाद हुआ था.
यह भी पढ़ें: एसआई पेपर लीक के मास्टरमाइंड की साली फरार, SOG ने पूछताछ के लिए बुलाया था जयपुर