
Rajasthan Road Accident : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे नागौर जिले के 6 पुलिसकर्मियों की रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा नागौर-चूरू हाईवे पर सुजानगढ़ क्षेत्र के बाघसरा फांटा के पास सुबह 5.30 बजे हुआ. इस दर्दनाक हादसे के बाद खींवसर कस्बे में भी शोक व्याप्त हो गया है. और शोक में कस्बे के लोगों ने आज बाजार बंद रखा.
दोपहर बाद सभी पुलिसकर्मियों के शव चूरू से नागौर लाया गया, जहां सभी पुलिसकर्मियों को राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, अजमेर रेंज की आईजी लता मनोज और एसपी नारायण टोगस भी मौके पर पहुंचे और मृतक पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
आज सुबह-सुबह चुरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्रप्त हुआ।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 19, 2023
इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है।
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।
रिपोर्ट के मुताबिक नागौर के खींवसर थाने के 6 पुलिसकर्मियों और महिला थाने के एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी पीएम मोदी की झुंझुनूं में आयोजित सभा में लगी थी. सभी लोग रविवार सुबह गाड़ी में झुंझुनूं जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे-58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई.
हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ. इस हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया और सभी पुलिसकर्मी अंदर फंस रह गए हादसे के बाद मौके 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, एक्सीडेंट में घायल एक पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से जोधपुर तक 144 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रवाना किया गया. लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़े: Rajasthan Road Accident : सुजानगढ़ के कानूता गांव में भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की हुई मौत