
Sawai Madhopur Rain Alert: सवाई माधोपुर जिले में आज (शनिवार) सुबह से ही लगातार बारिश जारी रही. मानसून की इस पहली भारी बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. शहर की कई मुख्य सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, तो कई वाहन पानी में फंस गए हैं। कई जगहों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.
कलेक्ट्रेट में घुसा पानी
हालात ऐसे बने है की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.जिला मुख्यालय ( कलेक्ट्रेट) पर भी तेज बरसात के चलते हालात कई जगहों पर विकट नजर आए.शहर के बीचों-बीच बहने वाला लटिया नाला तेज प्रवाह में बह रहा था.पुराने शहर के मुख्य बाजार में घुटनों से भी ऊपर तक पानी बहने से दुकानदारों की माथे पर चिंता की लकीरे छाने लगी है.
प्रशासन के दावों की खुली पोल
लटिया नाले से सूरवाल बांध में पानी की आवक भी शुरू हो गई है. मानसून में हुई भारी बारिश के कारण सवाई माधोपुर जिले का लटिया नाला भी पहली बार अपने पूरे वेग से बहता नजर आया. साथ ही रणथंभौर सर्किल पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं.
जलभराव से प्रशासन की खुली पोल
शहर में जगह-जगह जलभराव होने के चलते जिला प्रशासन और नगर परिषद के पानी निकासी के दावों की पोल खुल गई है.जिसमें कहा गया था कि बरसात से पहले पानी निकासी के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए थे,लेकिन पहली ही बरसात में जिला प्रशासन के इंतजामों की धज्जियां उड़ गईं.मानसून की इस पहली तेज बरसात से सवाई माधोपुर जिले में हालात बदतर हो गए हैं,और अभी भी बरसात का दौर लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी! राजस्थान में 7 जुलाई को अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और दफ्तर