Rajasthan Education News: राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी के बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की बैठक के बाद शनिवार को शिक्षा मंत्री के विशेष अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उदयपुर की बैठक ली. शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार बैठक में पाठ्यक्रम समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही इसके लिए आवश्यक तैयारियां के निर्देश दिए गए.
उच्च स्तरीय समिति का गठन
शिक्षा मंत्री की विशेष अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक की पाठ्य पुस्तकों का निर्धारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा किया जाता है. क्योंकि माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाठ्यक्रम समीक्षा के लिए राज्य स्तर पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. समिति की बैठक शीघ्र ही होनी है, जिसमें पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाएगी. ऐसे में यदि समिति सिफारिश करती है तो कक्षा 1 से 8वीं तक की पाठ्य पुस्तकों में भी संशोधन संभव है.
'पाठ्य पुस्तकों की छपाई में देरी ना हो'
इसलिए मंत्री जी के निर्देश पर शनिवार राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए. ताकि किसी भी स्थिति में पाठ्य पुस्तकों की छपाई में देरी ना हो और सत्र के प्रारंभ में ही विद्यार्थियों को निर्धारित पाठ्य पुस्तक उपलब्ध हो सके. बैठक में डॉक्टर जगदीश विजय और डॉ सुरेंद्र गोदारा भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election Result: राजस्थान की जनता ने परिवारवाद को नकारा, इन दिग्गज नेताओं के किले हुए धराशाई
Rajasthan By-Election Result: कांग्रेस की हार के 5 बड़े कारण, क्या ओवरकॉन्फिडेंस ने डुबोई लुटिया