विज्ञापन

Rajasthan: स्‍कूलों में छुट्टी घोष‍ित कर सकते हैं ज‍िले के कलेक्‍टर, शिक्षा न‍िदेशक ने जारी क‍िया आदेश

Rajasthan: राजस्‍थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. स्‍कूलों में छुट्टी पर श‍िक्षा व‍िभाग के न‍िदेशक अशीष मोदी ने आदेश जारी क‍िया है. 

Rajasthan: स्‍कूलों में छुट्टी घोष‍ित कर सकते हैं ज‍िले के कलेक्‍टर, शिक्षा न‍िदेशक ने जारी क‍िया आदेश

Rajasthan: राजस्‍थान में ठंड को देखते हुए ज‍िले के कलेक्‍टर अब स्‍कूलों में सर्दी की छुट्टी में बदलाव कर सकते हैं. शिक्षा व‍िभाग के न‍िदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में सोमवार (6 जनवरी) को  आदेश जारी क‍िए हैं. आदेश में कहा गया क‍ि राजस्‍थान में शीतलहर की पर‍िस्‍थित‍ियों को देखते हुए ज‍िला कलेक्‍टर अपने ज‍िलों में 11 जनवरी तक राजकीय और गैर राजकीय स्‍कूलों का समय और छुट्टी घोष‍ित कर सकते हैं.

ज‍िला अध‍िकारी छुट्टी का न‍िर्णय ले सकत हैं  

उन्होंने कहा क‍ि ज‍िला कलेक्‍टर ठंड को देखते हुए मुख्‍य ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी से बातचीत करके न‍िर्णय ले सकते हैं. ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी को इस बारे में सूचना देना इसल‍िए जरूरी है क‍ि स्‍कूल में समय में पर‍िवर्तन और छुट्टी की सूचना स्‍कूल प्रबंधन तक पहुंचाई जा सके.  

सर्दी की छुट्टी दो द‍िन के ल‍िए बढ़ गया 

राजस्‍थान में सोमवार को भरतपुर में स्‍कूलों में छुट्टी 2 द‍िनों के ल‍िए बढ़ाने के आदेश जारी हुए थे. शाम तक जयपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्‍चों की छुट्टी को 8 जनवरी तक के ल‍िए बढ़ा द‍िया गया है. मंगलवार (7 जनवरी) से जयपुर में ठंड की छुट्टी खत्‍म होना था. लेकिन, अब यह 2 द‍िन के ल‍िए बढ़ गया है.

12 जनवरी तक बार‍िश की चेतावनी 

मौसम व‍िभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राजस्‍थान में अगले 24 घंटों में न्‍यूनतम तापमान में ग‍िरावट देखी जा सकती है. 10 से 12 जनवरी के बीच राजस्‍थान में जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में बार‍िश चेतावनी है.  

यह भी पढ़ें: तारबंदी पार करके पोकरण मिलिट्री स्टेशन में घुसा संदिग्ध, जवानों ने पकड़ा, पूरी रात हुई पूछताछ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close