
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में बने विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में इस सप्ताहांत भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन के लिए इंतजार करना होगा. मंदिर कमेटी ने घोषणा की है कि 6 सितंबर 2025 की रात 10 बजे से 8 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे. इस दौरान 43 घंटों तक भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.
चंद्रग्रहण के कारण बंद रहेगा मंदिर
मंदिर के बंद होने का मुख्य कारण 7 सितंबर 2025 को होने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण है. इस दिन मंदिर के पट रात 10 बजे से बंद कर दिए जाएंगे. 8 सितंबर को बाबा श्याम का विशेष स्नान और तिलक श्रृंगार होगा. इसके बाद ही शाम 5 बजे से भक्तों के लिए दर्शन शुरू होंगे. कमेटी ने सलाह दी है कि भक्त इस अवधि में मंदिर न आएं और व्यवस्था का सम्मान करें.

चंद्रग्रहण का खास नजारा
7 सितंबर का चंद्रग्रहण साल 2025 का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. यह 82 मिनट तक चलेगा और इस दौरान चंद्रमा लाल रंग का "ब्लड मून" बन जाएगा. यह खगोलीय घटना न केवल ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि खगोल प्रेमियों के लिए भी एक अद्भुत दृश्य होगा. सितंबर का महीना अन्य खगोलीय घटनाओं के लिए भी खास रहेगा.
राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिषाचार्य पं. निरंजन शर्मा के अनुसार यह चंद्रग्रहण सभी राशियों पर असर डालेगा. कुछ राशियों के लिए यह शुभ फल देगा तो कुछ के लिए अशुभ भी हो सकता है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर इसका प्रभाव अलग-अलग होगा. भक्तों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान ज्योतिषीय मार्गदर्शन लें.
भक्तों से अपील
मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस समयावधि में मंदिर न आएं और दर्शन के लिए 8 सितंबर की शाम का इंतजार करें. इससे मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारू रहेंगी और सभी के लिए दर्शन आसान होंगे. खाटूश्याम मंदिर में हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस बार चंद्रग्रहण के कारण यह विशेष व्यवस्था की गई है. भक्तों से धैर्य और सहयोग की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जवाई बांध का पानी पहुंचा सिरोही, कई इलाकों में अलर्ट जारी, पिंडवाड़ा में बने बाढ़ जैसे हालात