विज्ञापन

Rajasthan Weather: देश में सबसे गर्म शहर बना राजस्थान का श्रीगंगानगर, वजह है पाकिस्तान

हनुमानगढ़ और बीकानेर में भी तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी तापमान 44-47 डिग्री तक जाने की संभावना है.

Rajasthan Weather: देश में सबसे गर्म शहर बना राजस्थान का श्रीगंगानगर, वजह है पाकिस्तान
श्रीगंगानगर पाकिस्तान सीमा से सटा राजस्थान का ज़िला है (AI तस्वीर)

Sriganganar Temeperature record: देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी से गुज़र रहे हैं. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी चरम पर है. इनमें श्रीगंगानगर का तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस सप्ताह बुधवार और गुरुवार को श्रीगंगानगर भारत की सबसे गर्म जगह रहा. बुधवार को श्रीगंगानगर में तापमान 48 डिग्री और गुरुवार को 47.8 डिग्री दर्ज किया गया. देश में इन दोनों दिन श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 48 से 72 घंटों तक हीटवेव का सिलसिला जारी रहेगा.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने NDTV से बातचीत में बताया कि इस अत्यधिक तापमान की बड़ी वजह पाकिस्तान के शुष्क इलाकों से आने वाली गर्म हवाएं हैं. उन्होंने कहा,"सीमा के उस पार का इलाका रेगिस्तानी है, और जब पाकिस्तान की ओर से गर्म, सूखी हवाएं इस ओर आती हैं तो तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर चला जाता है."

"जब पाकिस्तान की ओर से गर्म, सूखी हवाएं इस ओर आती हैं तो तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर चला जाता है." - राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग

फलोदी में बना था रिकॉर्ड

उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2016 में फलोदी में 51 डिग्री सेल्सियस का तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो अब तक का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. फिलहाल उसके टूटने की संभावना नहीं है, क्योंकि 15 जून से राज्य में प्री-मॉनसून गतिविधियाँ शुरू हो सकती हैं.

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार हनुमानगढ़ और बीकानेर में भी एक दो दिनों में तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी तापमान 44-47 डिग्री तक जाने की संभावना है. 

गुरुवार को अजमेर में 44.0 डिग्री, अलवर 45.4 डिग्री, जयपुर में 45.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, चूरू में 46.2 डिग्री और माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan Weather: राजस्थान में लू की मार से लोग बेहाल, 45 डिग्री के पार जयपुर का तापमान,18 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close