विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में दो संभागों में हीटवेव दे रही है दस्तक, होली पर तीन संभागों में बारिश की चेतावनी

राजस्थान में होली से पहले हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. जबकि होली के दिन कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में दो संभागों में हीटवेव दे रही है दस्तक, होली पर तीन संभागों में बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेजी से तापमान बढ़ने लगा है. राज्य के अधिकांश भागों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री अधिक दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बाद लू की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कई जिलों में 1 से 2 डिग्री तापमान बढ़ने की चेतावनी दी है. हालांकि मौसम विभाग ने होली के त्यौहार पर बारिश होने की भी संभावना जताई है. 14 मार्च को तीन संभागों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, जोधपुर संभाग में सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. जबकि बाड़मेर में मंगलवार को तापमान 40 से 41 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस वजह से बाड़मेर में मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है.

होली पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में होली के आसपास बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक रूप से बादल छाए रहने और उत्तर-पश्चिम व उत्तरी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस साल होली 13 मार्च और धुलंडी 14 मार्च को है.

मौसम केंद्र के अनुसार, 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य में इस समय अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है और अगले 48 घंटे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. उसने बताया कि 10-11 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस ऊपर) दर्ज किए जाने तथा कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2025: इस बार होली पर चंद्रग्रहण का साया, जानें इसका क्‍या पड़ेगा असर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close