
Ranthambore Tiger Reserve: राजस्थान में एक तरफ से जहां लोग बाघों के आतंक से परेशान हैं तो दूसरी तरफ से राजस्थान में लगातार बाघों का कुनबा भी बढ़ रहा है. सवाई माधोपुर में रणथंभौर से एक और खुशखबरी आई है. रणथंभौर के फलौदी रेंज में विचरण करने वाली बाघिन RBT 2302 ने 3 शावकों को जन्म दिया है, जिसकी तीन शावकों के साथ फोटो भी सामने आ गई. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शावकों के जन्म की सूचना वन विभाग को दी है.
मॉनिटरिंग के लिए लगाए कैमरा
इसके बाद वन विभाग चौकन्ना हो गया. वन विभाग की ओर से बाघिन और उसके शावकों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. बाघिन और उसके नन्हे शावकों की मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग के लिए देवपुरा वन क्षेत्र में फोटो-कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. वन अधिकारियों के अनुसार, कैमरा ट्रैप के माध्यम से बाघिन और उसके 3 शावकों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
रणथंभौर की बाघिन RBT 2302, बाघिन टी-114 नूरजहां और बाघ टी-108 जय की बेटी है. बाघिन RBT 2302 की उम्र करीब ढाई साल है और यह बाघिन पहली बार मां बनी है.
बाघिन टी-111 शक्ति ने दिया 2 शावकों को जन्म
इससे पहले रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-111 शक्ति ने दो शावकों को जन्म दिया था. वह इसी महीने की शुरूआत में रणथंभौर के जोन नंबर 4 के जामुन देह वन क्षेत्र में अपने दो छोटे शावकों के साथ घूमती हुई दिखाई दी थी.
इसके अलावा अप्रैल महीने में फलोदी रेंज में बोदल नाका के खाड़िया खाळ वन क्षेत्र में चार साल की युवा बाघिन आरबीटी-2313 ने दो शावकों को जन्म दिया है, बाघिन की तस्वीर छोटे शावकों के साथ वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरा में कैद हुई है.
यह भी पढे़ं-