Students Protest in Rajasthan: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) द्वारा आयोजित होने वाली RAS Manis परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग पर जारी छात्रों के धरने पर अब राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. सैकड़ों छात्र जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर दिन-रात धरना दे रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों को अभी तक सरकार अनसुना कर रही है. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वसान भी दिया. लेकिन इसके बाद भी धरना जारी है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से मुलाकात कर उनकी बात सीएम भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तो लगा कि जल्द ही सरकार कोई फैसला ले सकती है. लेकिन देर शाम पुलिसकर्मियों की एक टीम धरना दे रहे स्टूडेंट्स को वहां से खदेड़ने के लिए पहुंच गई. इसके बाद विवि परिसर में हंगामा मच गया.
शुक्रवार रात निर्मल चौधरी के पहुंचने से बाद बढ़ा हंगामा
शुक्रवार रात राजस्थान यूनिवर्सिटी के वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गए, जिसके बाद हंगामा काफी बढ़ गया. हालांकि आखिर में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. निर्मल चौधरी से जब सरकार के इस एक्शन को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, 'ये शिक्षा का मंदिर है. शिक्षा से जुड़े किसी मुद्दे पर अगर कोई बातचीत या विरोध होगा तो वो यहीं किया जाएगा. हमें यहां से कोई हटा नहीं सकता है.' छात्रों के साथ बहस और हंगामे के कुछ वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसके चलते निर्मल चौधरी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं.
#RAS_MAINS : 'SHO ने कहा- निपट जाओ यहां से वरना संघर्ष हो जाएगा' @SomuAnand_ #RASMains2023 #RAS_MAINS_2023_POSTPONE #RAS_MAINS #viralvideo #ndtvrajasthan pic.twitter.com/Kb2yb4zHFD
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 13, 2024
निर्मल चौधरी ने कहा- फाड़ दो नोटिस बैठो वहां...
एक वायरल वीडियो में निर्मल चौधरी राजस्थान पुलिस के अधिकारियों को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'सभी छात्र शांति से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें छेड़ने की जरूरत नहीं है. इनसे दूर रहिए.' इस दौरान छात्रों ने एक लेटर दिए जाने का भी वीडियो में जिक्र किया, जिस निर्मल चौधरी ने कहा, 'फाड़ दो नोटिस! बैठो वहां.'
एनएसयूआई के प्रदेशध्यक्ष विनोद जाखड़ पहुंचे
शनिवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेशध्यक्ष विनोद जाखड़ पहली बार राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे. उन्होंने धरना दे रहे छात्रों से भी मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ जुटी थी. दूसरी ओर शनिवार को धरना दे रहे कुछ छात्र भाजपा के दफ्तर पर पहुंच गए.
— VINOD JAKHAR (@VinodJakharIN) January 13, 2024
भाजपा दफ्तर पहुंचकर अभ्यर्थियों ने नेताओं से की मुलाकात
जहां अभ्यर्थियों ने भाजपा के कुछ नेताओं से मुलाकात की. हालांकि अभी तक परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की घोषणा नहीं हुई है. दूसरी ओर अभ्यर्थी भी अपनी मांगों पर अडिग नजर आ रहे हैं. धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि उन्हें इस परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र तीन महीने का समय मिला है जो कम है. ऐसे में परीक्षा की तिथि कम से कम तीन महीने आगे बढ़ाई जाए.
यह भी पढ़ें - 'फाड़ दो नोटिस! बैठो वहां', राजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामा, पुलिस टीम पर बरसे निर्मल चौधरी