Rajasthan Borewell Accident: दौसा के कालिखाड गांव में 150 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के आर्यन को बचाने के लिए 13 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीमों ने बोरवेल करीब 70 फ़ीट गहरा खोद लिया है. आर्यन को पाइप के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. एसडीआरएफ और अन्य टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, साथ ही LNT 8 मशीनों से लगातार खुदाई का काम जारी है.
कैमरे में दिखी आर्यन की मूवमेंट
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बोरवेल में डाले में गए कैमरे में बच्चे की मूवमेंट नजर आई थी. फिलहाल करीब 13 घंटे से 5 साल के आर्यन को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है. जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव, एएसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
#Rajasthan : बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, कालीखाड गांव में हुई घटना
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 9, 2024
कालीखाड गांव में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया#RajasthanNews pic.twitter.com/g8o03aVkoQ
कल क्या हुआ था ?
सोमवार को दौसा के कालीखाड गांव में खेलते समय एक पांच साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. घटना की जानकारी मिलते ही राहत दल की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. वहीं, विधायक डीसी बैरवा (DC Bairwa) भी मौके पर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, बोरवेल खेत में खुला हुआ पड़ा था. इस दौरान पास में ही 5 वर्षीय आर्यन का खेलते-खेलते पैर फिसल गया और वह बोरवेल में जा गिरा.
3 साल पहले खुदवाया था बोरवेल
बच्चे के पिता के मुताबिक, इस बोरवेल को 3 साल पहले खुदवाया गया था. हालांकि, इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था और यह खुला हुआ पड़ा था. दोपहर में करीब 3 बजे खेलने के दौरान बच्चे आर्यन का अचानक पैर फिसल गया और वह बोरवेल में जा गिरा.