विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2024

Dausa Borewell Accident: आर्यन को बचाने के लिए 13 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, पाइप से बोलवेल में पहुंचाई ऑक्सीजन; 70 फ़ीट खुदाई हुई 

सोमवार को दौसा के कालीखाड गांव में खेलते समय एक पांच साल का आर्यन बोरवेल में गिर गया था. घटना की जानकारी मिलते ही राहत दल की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

Dausa Borewell Accident: आर्यन को बचाने के लिए 13 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, पाइप से बोलवेल में पहुंचाई ऑक्सीजन; 70 फ़ीट खुदाई हुई 

Rajasthan Borewell Accident: दौसा के कालिखाड गांव में 150 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के आर्यन को बचाने के लिए 13 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीमों ने बोरवेल करीब 70 फ़ीट गहरा खोद लिया है. आर्यन को पाइप के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. एसडीआरएफ और अन्य टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, साथ ही LNT 8 मशीनों से लगातार खुदाई का काम जारी है. 

कैमरे में दिखी आर्यन की मूवमेंट

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बोरवेल में डाले में गए कैमरे में बच्चे की मूवमेंट नजर आई थी. फिलहाल करीब 13 घंटे से 5 साल के आर्यन को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है. जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव, एएसपी दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

कल क्या हुआ था ?

सोमवार को दौसा के कालीखाड गांव में खेलते समय एक पांच साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. घटना की जानकारी मिलते ही राहत दल की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. वहीं, विधायक डीसी बैरवा (DC Bairwa) भी मौके पर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, बोरवेल खेत में खुला हुआ पड़ा था. इस दौरान पास में ही 5 वर्षीय आर्यन का खेलते-खेलते पैर फिसल गया और वह बोरवेल में जा गिरा.

3 साल पहले खुदवाया था बोरवेल

बच्चे के पिता के मुताबिक, इस बोरवेल को 3 साल पहले खुदवाया गया था. हालांकि, इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था और यह खुला हुआ पड़ा था. दोपहर में करीब 3 बजे खेलने के दौरान बच्चे आर्यन का अचानक पैर फिसल गया और वह बोरवेल में जा गिरा.

यह भी पढ़ें-Rising Rajasthan: बाबा बालकनाथ समेत भाजपा के कई विधायकों को नहीं मिली एंट्री, SPG ने JECC के दरवाज़े बंद किये

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close