विज्ञापन

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड बदला, अब नहीं पहन सकेंगे जीन्स और मेटल वाले कपड़े

बोर्ड ने ड्रेस कोड को लेकर यह फैसला पेपर लीक और अनुचित साधनों को रोकने के लिए किया है. बोर्ड की तरफ से तय ड्रेस कोड में आने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी.

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड बदला, अब नहीं पहन सकेंगे जीन्स और मेटल वाले कपड़े
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड बदला

Rajasthan News: राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए संशोधित ड्रेस कोड को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. संशोधित नया ड्रेस कोड नियम 24 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है. इसमें परीक्षार्थियों को क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना, दोनों को लेकर साफ़ और स्पष्ट बताया गया है. तय ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी, अन्यथा वापस कर दिया जाएगा. 

बोर्ड ने ड्रेस कोड को लेकर यह फैसला पेपर लीक और अनुचित साधनों को रोकने के लिए किया है. जांच एजेंसी को हर अभ्यर्थी की ड्रेस की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा सकेगी.

क्या-क्या पहन सकते हैं?

  • पुरुष अभ्यर्थी पूरी या आधी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहनकर परीक्षा दे सकेंगे.
  • महिला अभ्यर्थी सलवार-सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट या कुर्ता, ब्लाउज पहन सकेंगी.
  • बालों में सिर्फ साधारण रबर बैंड लगाने की अनुमति होगी.
  • ठंड के मौसम में कोट, स्वेटर या पूरी बाहों की जर्सी (जिस पर मेटल या बड़े बटन न हों) पहनने की छूट दी गई है. जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान इन्हें उतरवाया जा सकेगा.
  • कांच की पतली चूड़ियां, सादा कलावा या जनेऊ (बिना मेटल वाला) पहनने की इजाजत होगी.
  • परीक्षार्थी हवाई चप्पल, सैंडल, छोटे टखने तक के जूते या मोजे पहन सकते हैं.
  • सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीक धारण करने की अनुमति रहेगी.

क्या नहीं पहनना है?

  • पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों को जीन्स पहनने की अनुमति नहीं होगी. यदि अपवाद स्वरूप अगर कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है, तो उसे परीक्षा से रोका नहीं जाएगा. उसकी गहन जांच (महिला अभ्यर्थी की जांच महिला स्टाफ द्वारा) के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसके पास ब्लूटूथ या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं है.
  • जांच के बाद ही परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा और वचन-पत्र भरवाया जाएगा.
  • कपड़ों पर बड़ा बटन, मेटल बटन, ब्रोच, बैज या फूल लगाने की अनुमति नहीं होगी.
  • किसी भी तरह की ज्वेलरी जैसे- अंगूठी, ब्रैसलेट या मोटी चूड़ियां पहनना मना होगा.
  • परीक्षार्थी घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गंडा/ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाला जरकिन या ब्लेजर पहनकर नहीं आएंगे.
  • मेटल चेन वाले जूते भी पूरी तरह वर्जित रहेंगे. 

यह भी पढे़ं- सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थी नहीं पहनेंगे टाई, राष्ट्रगान से शुरू होंगे स्कूल और कार्यालय; राष्ट्रगीत के बाद छुट्टी 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close