विज्ञापन

Rajasthan Politics: पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री का सवालों से हुआ स्वागत, टीकाराम जूली ने कसा तंज

Tikaram Jully: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तंज कसा और कहा कि 17 माह के ‘विकास’ का हिसाब जनता ने दिया और सच का आईना दिखाया.

Rajasthan Politics: पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री का सवालों से हुआ स्वागत, टीकाराम जूली ने कसा तंज

Cabinet Minister Joraram Kumawat: पाली में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत उद्घाटन कार्यक्रम में गए, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा. जिले के गुरलाई गांव में नए पंचायत भवन का उद्घाटन होना था. तभी गांववालों ने विकास के काम नहीं होने और गंदगी जैसी समस्याओं पर हंगामा कर दिया. इसके बाद मंत्री कुमावत वापस लौट गए. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस मामले में कांग्रेस भी कैबिनेट मंत्री को आड़े हाथ ले रही हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे हाल-ए-राजस्थान बताते हुए तंज कसा और कहा कि जनता ने मंत्री को बिना उद्घाटन लौटाया. उन्होंने कहा कि माननीय को 17 माह के ‘विकास' का हिसाब जनता ने दिया और सच का आईना दिखाया.

मंत्री का स्वागत सवालों की बौछार से हुआ- जूली

जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "पाली ज़िले के गुरलाई गांव में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे तो स्वागत तालियों से नहीं, बल्कि सवालों की बौछार से हुआ. गांववालों ने ऐसे सवाल दागे कि सत्ता के मठाधीशों की नींव तक हिल गई."

नेता प्रतिपक्ष बोले- ये तो बस शुरुआत है

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता बोली, मंत्रीजी ना झूठा शिलान्यास चाहिए, ना झूठा भाषण. आपने 17 माह में क्या किया यह आप स्वयं देख लीजिए, गांव में सड़कों पर कीचड़ जमा है और विकास के काम भी नहीं हुए हैं. टीकाराम जूली ने कहा, "मंत्री बिना फीता काटे, बिना तस्वीर खिंचवाएं और चुपचाप लौट आएं. वैसे ये तो बस शुरुआत है. आगे-आगे देखिए होता है क्या. भाजपा के डबल इंजन ने राजस्थान को विकास नहीं, विनाश का मॉडल बना दिया है."

यह भी पढ़ेंः डिप्टी एसपी के पैर पड़ गए बीजेपी विधायक, बोले- बोले- सीआई बजरी माफ‍ियाओं से लेता है पैसा, कार्रवाई करें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close