विज्ञापन

राजस्थान समेत देश के 16 शहरों में फैली सहारा समूह की बेनामी संपत्ति, ED ने दिया 1538 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश

ईडी ने सहारा समूह की 1538 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्ती का आदेश जारी किया गया है. देशभर के 16 शहरों में फैली हैं बेनामी ज़मीनें, टॉप पर बीकानेर शामिल है. 

राजस्थान समेत देश के 16 शहरों में फैली सहारा समूह की बेनामी संपत्ति, ED ने दिया 1538 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर

ED Action on Sahara Group Land: प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारा प्राइम सिटी लिमिटेड की लगभग 1023 एकड़ ज़मीन को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है. इन ज़मीनों की कीमत साल 2016 के सर्किल रेट के अनुसार करीब 1538 करोड़ रुपये आंकी गई है. ईडी की जांच में सामने आया है कि यह ज़मीनें सहारा समूह की कई कंपनियों से फंड डायवर्ट कर बेनामी नामों पर खरीदी गई थीं. यह ज़मीनें देशभर के 16 शहरों में फैली हुई हैं, जिनमें आनंद, भुवनेश्वर, सिंधुदुर्ग, जयपुर, जम्मू, मैसूर, लखनऊ, बेंगलुरु, बीकानेर और सोलापुर जैसे शहर शामिल हैं.

सबसे ज़्यादा ज़मीन बीकानेर में 168.5 एकड़ और सोलापुर में 125.5 एकड़ पाई गई. इसके अलावा लखनऊ में 107.6 एकड़, जम्मू में 115.1 एकड़, और मैसूर में 73.8 एकड़ ज़मीन जब्त की गई है.

यह कार्रवाई तीन राज्यों  ओडिशा, बिहार और राजस्थान  में हुई. ये करवाई IPC की धारा 420 और 120बी के तहत FIR के आधार पर की गई है. इसके अलावा सहारा समूह की कंपनियों के खिलाफ कुल 500 से ज़्यादा FIR दर्ज हैं, जिनमें से 300 से ज़्यादा PMLA यानी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं.

'हाई रिटर्न का लालच देकर करवाया गया निवेश'

ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि सहारा समूह की कई कंपनियों  जैसे 'हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड', 'सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी', 'सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपज़ को-ऑपरेटिव सोसाइटी', 'सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड' और अन्य  के जरिए एक पोंज़ी स्कीम चलाई जा रही थी.

इन स्कीमों में निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का लालच देकर निवेश करवाया गया, एजेंट्स को मोटा कमीशन दिया गया और फिर निवेशकों को उनके मेच्योरिटी अमाउंट वापस नहीं दिए गए. ज़बरदस्ती उन्हें दोबारा निवेश करने के लिए मजबूर किया गया और खातों की किताबों में हेरफेर कर नए निवेश के रूप में दिखाया गया.

ईडी की छापेमारी में 2.98 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई है. इससे पहले भी इस मामले में अम्बी वैली की 707 एकड़ ज़मीन को, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 1460 करोड़ रुपये है, अटैच किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 800 अंग्रेजी मीडियम स्कूल होंगे हिंदी मीडियम, प्रेमचंद बैरवा ने कहा- एक क्लास में 10 बच्चे भी नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close