
Sanchore District Protest: सांचौर के जिला दर्जा को बचाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का आमरण अनशन समाप्त हो गया है. सांचौर के जिला कलेक्टर ने पूर्व राज्यमंत्री को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया. हालांकि सांचौर जिला बचाओ आंदोलन के जारी धरना अब भी जारी रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन से चल रहे पूर्व मंत्री के आमरण अनशन के कारण उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. ऐसे में प्रशासन और कार्यकर्ताओं के कहने पर पूर्व मंत्री ने अपना अनशन समाप्त कर लिया है.
18 सहयोगियों के साथ 4 दिन से आमरण अनशन थे पूर्व मंत्री
उल्लेखनीय हो कि सांचौर ज़िले को यथावत रखने को लेकर पिछले चार दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) अपने 18 सहयोगियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. उनके साथ हजारों कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे थे.
सांचौर में 20 हजार से अधिक लोगों ने किया प्रदर्शन
शनिवार को सांचौर में 20 हज़ार से अधिक लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सांचौर बाज़ार बंद रहा. सभी जगहों पर चक्का जाम रहा. पूर्व मंत्री की बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उनका आमरण अनशन समाप्त कराया गया. हालांकि धरना अब भी जारी रहेगा.
सुखराम बिश्नोई का अनशन खत्म...!pic.twitter.com/Jg0PT5qOwk
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) September 28, 2024
मेडिकल जांच के बाद कार्यकर्ताओं ने अनशन समाप्त करने का किया था आग्रह
बताया गया कि पूर्व राज्य मंत्री की शनिवार दोपहर बाद 3 बजे मेडिकल जांच में कीटोन प्लस 3 पाया गया. ऐसे में धरने में मौजूद लोगों ने उनसे अपील की कि स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन तोड़ दें, लेकिन धरना जारी रखें. जिसके बाद उन्होंने अनशन समाप्त किया.
यह भी पढ़ें -
सांचौर के बाद अब शाहपुरा में जिला बचाने के लिए आंदोलन, गहलोत राज में बने छोटे जिलों पर लटक रही तलवार
राजस्थान के ये 4 नए जिले होंगे खत्म! IPS ट्रांसफर लिस्ट से भजनलाल सरकार ने दिए बड़े संकेत