बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) से पहले कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलदीप सिंह देवड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित,लुंबाराम चौधरी,कमलेश दवे,ने कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत कर पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया.
देवड़ा ने कहा कि जिले में कांग्रेस में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की कोई सुनवाई नहीं होती है. पार्टी के नेताओं ने रीति नीति को दरकिनार कर दिया है. उन्होंने कहा कि सिरोही जिले में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कांग्रेस को बिल्कुल ही समाप्त कर दिया है. कांग्रेस में केवल अब जो निर्दलीय विधायक की चापलूसी करता है उसी को आगे बढ़ाया जाता है.
देवड़ा ने कहा कि, निर्दलीय विधायक की तानाशाही एवं भ्रष्टाचार के कारण मेरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता हिन्दुत्व के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी भी करते रहते हैं. ऐसे में इस संगठन को छोड़ने का निर्णय किया है.
उन्होंने कहा कि मेरे साथ आज सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी शामिल हुए हैं और कुछ ही समय में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा से त्रस्त कांग्रेस के काफी नेता बीजेपी में शामिल होंगे .अब की बार लोढ़ा को भारी मतों से हराकर सिरोही विधानसभा क्षेत्र में कमल का फूल खिलाएंगे.