Rajasthan News: सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा गेम और मटका सट्टा का कारोबार करने के आरोप में हाउसिंग बोर्ड निवासी कुलदीप सिंह जादौन को गिरफ्तार किया है.
मानटाउन थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खाली जगह पर थार गाड़ी में बैठकर ऑनलाइन सट्टा गेम और मटका सट्टे का कारोबार कर रहा है. इस सूचना पर थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी कुलदीप सिंह जादौन अपने मोबाइल से ऑनलाइन गेम और सट्टा का कारोबार करता हुआ पाया गया.
पुलिस ने मोबाइल से मिले सबूत के आधार पर आरोपी कुलदीप सिंह जादौन निवासी हाउसिंग बोर्ड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ऑनलाइन गेम के साथ-साथ मटका सट्टे का भी कमीशन खोरी का काम करता है. पुलिस ने आरोपी की थार गाड़ी भी जब्त कर ली है .
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी के मोबाईल में ऑनलाइन सट्टाबाजी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. साथ ही तकरीबन एक करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है, जो ऑनलाइन गेम, सट्टा, मटका आदि से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने आरोपी से दर्जनों लोगों की आईडी बरामद की हैं. आरोपी लोगों को सट्टे खिलवाता था, उसके लिए उनकी आईडी अपने जमा करता था. सवाई माधोपुर में बीते दिनों इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने इन सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया हुआ है.
यह भी पढ़ें- भजन लाल शर्मा ने तोड़ा 20 साल पुराना रिवाज, 2 दशक बाद डिप्टी सीएम को मिली ये जिम्मेदारी