Priyanka Bishnoi Death: प्रियंका बिश्नोई के रिश्तेदार और समाज के लोग अस्पताल मालिक और डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं. पुलिस प्रशासन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने से मना कर रही है. पुलिस ने परिजन को समझाया कि पहले जांच कमेटी की रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार, अगर किसी मरीज की ऑपरेशन के दौरान मौत हो जाती है तो उसके लिए पहले जांच कमेटी जांच करेगी. और उसका जो निष्कर्ष आएगा, उसके आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"जांच कमेटी ने पीड़ित पक्ष से नहीं की बात"
जिला कलेक्टर ने प्रियंका की मौत पर जांच कमेटी बनाई है. परिवार वालों ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक पक्ष की जांच की है. जबकि, पीड़ित पक्ष की तरफ से किसी से भी बात नहीं की गई है. निष्पक्ष जांच कैसे होगी? बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.
उन्होंने सीधा जिला कलेक्टर पर आरोप लगाया कि जिला कलेक्टर ने उनका फोन ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका बिश्नोई की मौत में साजिश नजर आ रही है. सीएम भजन लाल शर्मा से सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
एम्स में बिश्नाई समाज के लोग इकट्ठा
अब एम्स अस्पताल में बिश्नोई समाज के लोगों की धीरे-धीरे करके भीड़ बढ़ती जा रही है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. निजी अस्पताल के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. अस्पताल में भी एडिशनल एसपी सहित कई थाना अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रियंका बिश्नोई की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा, "राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का निधन बहुत दुखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यआत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 18, 2024
प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को यह शोक सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।
ॐ शांति!@RajCMO @RajGovOfficial
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का असामयिक निधन बहुत दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को दुख सहन करने शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."
राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती प्रियंका विश्नोई का असामयिक निधन बेहद दुखद है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2024
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की मौत
आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का बीते दिनों जोधपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ी थी. बाद में परिजन प्रियंका बिश्नोई को अहमदाबाद लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जोधपुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जोधपुर के निजी चिकित्सालय के खिलाफ जांच करने के दिए निर्देश थे.
यह भी पढ़ें: दौसा में बोरवेल में गिरी 2 साल की नीरू को 18 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया