विज्ञापन

एक-दूसरे को बचाने के संघर्ष में पार्वती नदी में डूबी गई चार बेटियां , SDRF ने किए चारों के शव बरामद 

प्रिया का पैर फिसलने पर वो गहरे पानी मे डूबने लगी. प्रिया को बचाने के लिए अंजलि, तनु और मोहिनी ने भी पानी में छलांग लगा दी. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बेटियां पल भर में पानी में ओझल हो गईं .

एक-दूसरे को बचाने के संघर्ष में पार्वती नदी में डूबी गई चार बेटियां , SDRF ने किए चारों के शव बरामद 

Dholpur News: धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के बोथपुरा गांव में रविवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर स्नान करने के दौरान डूबी चारों बच्चियों की लाश को सोमवार को SDRF ने भरतपुर के गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है. बच्चियों की लाश देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया है. स्थानीय पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है.

मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि रविवार को हुए हादसे के बाद धौलपुर की एसडीआर के साथ भरतपुर से गोताखोरों की दूसरी टीम बुलाई गई थी. रविवार देर रात तक चले रेस्क्यू की ऑपरेशन के बाद अंधेरा होने की वजह से रात को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह फिर से पार्वती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

पार्वती नदी में गईं थीं नहाने 

पार्वती नदी में हुए हादसे के बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे. रविवार सुबह ऋषि पंचमी की मौके पर चारों बच्चियों अपने परिवार के लोगों के साथ पार्वती नदी पर नहाने गई थी. जहां नहाते वक्त चारों बच्चियां गहरे पानी में डूब गई. सोमवार सुबह चारों बच्चियों के शव निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया. 

एक दूसरे को बचाने में डूबी थी बेटियां

बताया जा रहा है ऋषि पंचमी के अवसर पर करीब 20 महिला एवं लड़कियों का जत्था पार्वती नदी में स्नान करने गया था. नदी के घाट पर सभी महिला एवं लड़कियां नहा रही थी. इसी दौरान प्रिया का पैर फिसलने पर वो गहरे पानी मे डूबने लगी. प्रिया को बचाने के लिए अंजलि, तनु और मोहिनी ने भी पानी में छलांग लगा दी. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बेटियां पल भर में पानी में ओझल हो गईं. फिलहाल घटना से गांव बोथपुरा में मातम पसर गया है. परिजनों में चीख पुकार मची हुई है.

15 साल से कम सभी की उम्र 

सोमवार सुबह 24 घंटे बाद पार्वती नदी से चारों मासूम प्रिया (12) पुत्री राजू सिंह, तनु (10) पुत्री कमल सिंह, अंजलि (14) पुत्री कमल सिंह और मोहिनी (14) पुत्री सुरेश के शवों को बाहर निकाल लिया गया हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि नदी में डूबी चारों बच्चियों की तलाश के लिए सुबह से ही रेस्क्यू टीम सर्चिंग ऑपरेशन चलाए हुए थी.

यह भी पढ़ें - अजमेर में तालाब और झील उफान के करीब, आर्मी ने संभाला मोर्चा; हाई अलर्ट पर पूरा शहर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर टीना डाबी के संज्ञान में आने पर कार्रवाई
एक-दूसरे को बचाने के संघर्ष में पार्वती नदी में डूबी गई चार बेटियां , SDRF ने किए चारों के शव बरामद 
Thakur ji procession started from Raghunath temple of Banswara district, Jaljhulani Gyaras celebrated since 1100 years
Next Article
बांसवाड़ा में आज शहर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान, 1100 साल से मनाई जाती है जलझूलनी ग्यारस
Close