
Rajasthan News: राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में रहे. इस दौरान यूडीएच मंत्री खर्रा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों की सौगात दी. मंत्री खर्रा ने श्रीमाधोपुर की फुटाला पंचायत के खुर्मपुरा गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण की आधारशिला रखी. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. इसके पश्चात मंत्री ने अनावरण पट्टिका का उद्घाटन कर फीता काटते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.
50 लाख में बनेगा उपस्वास्थ्य केन्द्र
यह उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन भामाशाह प्रभुदयाल जांगिड़ के सहयोग से करीब 50 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा. फिलहाल सरकारी स्कूल के एक कमरे में संचालित हो रहा है. यह केन्द्र जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए भवन में शिफ्ट होगा. भवन के लिए जमीन काफी मात्रा में विभाग के पास है, जिस पर इस भवन का निर्माण होगा और इस भवन निर्माण में लगने वाली सम्पूर्ण राशि भामाशाह जांगिड़ द्वारा वहन की जायेगी. ग्रामीणों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

मंत्री झाबर सिंह खर्रा
पेयजल और सिंचाई के लिए मिलेगा यमुना का पानी
पेयजल और स्वच्छता पर बात करते हुए कहा कि हर घर नल योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है,जल्द ही क्षेत्र को यमुना नहर का पानी सिंचाई और पेयजल के लिए मिलेगा. कृषि और किसान कल्याण के तहत किसानों के लिए नए कृषि प्रशिक्षण केन्द्र, मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं और सिंचाई योजनाओं का विस्तार किया जाएगा. इन सभी योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र को सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री खर्रा ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और यह भवन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने संकेत दिए कि भविष्य में सरकार श्रीमाधोपुर क्षेत्र में कई और विकास योजनाएं लागू करने जा रही है.
गांवों में बनेगी पक्की सड़क
इनमें प्रमुख रूप से सड़क और आधारभूत संरचना का विकास के तहत ग्रामीण सड़कों को पक्का किया जाएगा, साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है. शिक्षा सुविधाओं का विस्तार,स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अपग्रेड किया जाएगा, टेलीमेडिसिन सेवाएँ शुरू की जाएंगी और एम्बुलेंस सेवाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- कोटा में पहली भारत-ऑस्ट्रेलियन तकनीक के ज़रिये मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू, अब दहशत होगी ख़त्म