विज्ञापन

कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री पर हो देशद्रोह का मुकदमा- गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान के सीकर जिले में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान की निंदा की और बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा की विधायकी पर सवाल उठाया. 

कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री पर हो देशद्रोह का मुकदमा- गोविंद सिंह डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में कलेक्ट्रेट के अटल सेवा केंद्र में आयोजित जनसुनवाई में पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया गया है.

जिसमें हाई कोर्ट ने संज्ञान लेकर रात को हाई कोर्ट खोलकर मंत्री पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.  डोटासरा ने आगे कहा कि विजय शाह को गिरफ्तार करना चाहिए और बर्खास्त करना चाहिए और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर मंत्री पर देशद्रोह का मुकदमा लगना चाहिए. 

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान की निंदा

डोटासरा ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि शाह को तुरंत बर्खास्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. डोटासरा ने सवाल उठाया कि हाई कोर्ट ने इस मामले में रात को सुनवाई का आदेश दिया, फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. 

कंवर लाल मीणा की विधायकी पर सवाल

डोटासरा ने राजस्थान में बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा की विधायकी को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मीणा को 24 घंटे में बर्खास्त करना चाहिए था, लेकिन एक महीने बाद भी विधानसभा स्पीकर इस मामले को लटका रहे हैं. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में खत्म कर दी गई थी, लेकिन बीजेपी अपने विधायक को बचाने में लगी है.

क्षेत्र की समस्याओं पर अधिकारियों को फटकार

जनसुनवाई में डोटासरा ने सीकर की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने जगमालपुरा से झुंझुनू बायपास सड़क निर्माण में देरी, नवलगढ़ पुलिया की दिशा बदलने, नीमकाथाना में अवैध खनन रोकने, पेयजल व्यवस्था सुधारने और वन विभाग की भूमि से रास्ता देने जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से जवाब मांगा. साथ ही, बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा किसानों के कृषि कनेक्शन में लापरवाही पर नाराजगी जताई. 

जिला कलेक्टर ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एडीएम रतन कुमार स्वामी और भावना शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर ने बिजली, पानी, सड़क और भूमि से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए. डोटासरा ने ग्रामीणों की समस्याओं को कलेक्टर के सामने रखकर तुरंत निदान की मांग की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले में बढ़ रहा मौसमी बीमारियों का प्रकोप, रोज 800 से ज्याद मरीज पहुंच रहे अस्पताल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close