सीकर पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी 11 महीने से फरार चल रहा था. सीकर की जीणमाता पुलिस ने हत्या के मामले में 11 माह से फरार चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व भी पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी लेकिन तब उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था. गिरफ्तार आरोपी जीणमाता जी इलाके के खिचड़ों की ढाणी निवासी राजूराम उर्फ राजू है. आरोपी राजू को अपनी चाची के साथ मृतक नन्दलाल के नाजायज संबंध होने का शक था. जिसके चलते आरोपी ने महाराष्ट्र में बैठकर उसकी हत्या की साजिश रची और मर्डर करवा दिया.
जीणमाता थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना इलाके की खिचड़ी की ढाणी निवासी सीताराम ने 7 अक्टूबर 2022 को थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 6 अक्टूबर की रात को उसका छोटा भाई नंदलाल बाबूलाल भिलाई के खेत से होकर अपने घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान खेत में छिपे हुए तीन बदमाशों में उसपर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी बारे में से पिटाई की. नंदलाल को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान जयपुर में उसकी मौत हो गई.
मुखबिर से सूचना मिली कि वह महाराष्ट्र के निजामपुर में छिपा हुआ है. इस पर पुलिस ने निजामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी और आरोपी राजूराम उर्फ राजू को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.