
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के सकराय गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के जंगल क्षेत्र में एक कुएं में पैंथर का शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद पैंथर के शव को कुएं से बाहर निकाला. इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है.
वन विभाग ने की तुरंत कार्रवाई
सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया कि एक कुएं में पैंथर मृत अवस्था में पड़ा है. रेंजर जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. शव को रेंजर कार्यालय लाया गया, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार विधि-विधान से संपन्न हुआ. इस दौरान तहसीलदार अभिषेक सिंह, कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कुएं में मिला पैंथर का शव.
मौत के कारणों की जांच
वन विभाग के रेंजर जोगिंदर सिंह ने बताया कि पैंथर की मौत के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक जांच में लगता है कि पैंथर पानी या शिकार की तलाश में कुएं में गिर गया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. वन विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
इलाके में सतर्कता
विभाग ने दिए लोगों को निर्देश
इस घटना के बाद सकराय और आसपास के गांवों में ग्रामीणों में सतर्कता बढ़ गई है. वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जंगल क्षेत्र में अकेले न जाने की सलाह दी है. यह घटना वन्यजीवों की सुरक्षा और उनके आवास की चुनौतियों को फिर से उजागर करती है.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में ताला-चाबी गैंग का भंडाफोड़, पकड़े गए गुजरात से आए 3 शातिर चोर