
Rajasthan News: पति-पत्नी के रिश्ते के लिए जीवनसाथी शब्द का प्रयोग होता है लेकिन राजस्थान में दिल को छू लेने वाली एक घटना हुई है जिसने इस शब्द का एक गहरा अर्थ महसूस कराया है. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में दो जीवनसाथियों की कहानी लंबे समय तक याद रखी जाएगी. वहां के पूंछावाली गांव में 95 वर्षीय बिरदी देवी की मृत्यु से उनके 95 साल के पति श्रीराम यादव इतने दुखी हुए कि महज 5 घंटे बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया. दो जीवनसाथियों के इस तरह एक ही साथ दुनिया छोड़ने के बाद पूरे गांव ने एक साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली और दोनों का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.
सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कर दिया सच
स्थानीय लोग इस घटना को सात जन्मों का साथ निभाने का वादा सच कर दिखाने का एक अनोखा उदाहरण बता रहे हैं. बिरदी देवी और श्रीराम यादव के परिवार वालों ने बताया कि उन दोनों में बहुत लगाव था. वो दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने अपने जीवन में एक दूसरे के साथ बिताए हर पल को संजोया और दोनों एक साथ ही इस दुनिया से विदा हो गए.
दोनों एक दूसरे के साथ बिताना चाहते थे हर पल
इस घटना को जान कर हर कोई भावुक हो गया. उन्होंने दोनों जीवनसाथियों को पूरे सम्मान और प्यार के साथ अंतिम विदाई दी. उनकी अर्थी को फूलों और रंगीन गुब्बारों से सजाकर ले जाया गया और उनकी अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
यह भी पढ़ें-