विज्ञापन

15 साल बाद घर लौटा 'मृत' व्यक्ति, पत्नी ने खोल दिया था मंगलसूत्र; कोलकाता में परिवार से बिछड़ा

राजस्थान के सिरोही जिले से एक चमत्कारी कहानी सामने आई है, जहां 15 साल पहले बिछड़ा अपने परिवार के पास लौट आया. 

15 साल बाद घर लौटा 'मृत' व्यक्ति, पत्नी ने खोल दिया था मंगलसूत्र; कोलकाता में परिवार से बिछड़ा
15 साल बाद परिवार के पास लौटा व्यक्ति.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले से एक ऐसी कहानी घटना सामने आई है जो दिल को छू जाए और किसी चमत्कार से कम नहीं है. वह इसलिए क्योंकि  यहां 15 साल पहले परिवार से बिछड़ा एक व्यक्ति आखिरकार अपने घर लौट आया है. हैरानी की बात यह है कि परिवार ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था. वहीं यह चमत्कार जिगर रावल की मानव सेवा और जज्बे की बदौलत संभव हुआ है.

जानें कैसे शुरू हुई यह कहानी

जानकारी के अनुसार,  62 वर्षीय नगीना साहनी, बिहार के रहने वाले हैं. 15 साल पहले वह अपने परिवार के साथ कोलकाता के बाबू घाट पर गंगा स्नान के लिए गए थे. वहां अचानक वह अपने परिवार से बिछड़ गए. उनके दो बेटों और तीन बेटियों ने 10 साल तक उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. हारकर परिवार ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. नगीना की पत्नी ने मंगलसूत्र उतार दिया, बच्चे निराश हो गए और गांव वालों ने उन्हें भूलना शुरू कर दिया.

जिगर रावल: एक उम्मीद की किरण

इस कहानी का असली हीरो है जिगर रावल, जो सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील के जनापुर गांव के निवासी हैं. जिगर ने मानव सेवा को अपना जीवन बना लिया है. पहले सूरत में जरूरतमंदों की मदद करते थे और अब अपनी जन्मभूमि मारवाड़ में यह नेक काम कर रहे हैं. उन्होंने सरूपगंज में मानव सेवा आश्रम शुरू किया, जहां वह बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिलवाते हैं. पिछले 5 महीनों में जिगर ने 10 लोगों को उनके अपनों से मिलवाया है.

नगीना की घर वापसी

जिगर की मेहनत और लगन से नगीना साहनी को उनके परिवार से मिलवाया गया. 15 साल बाद जब नगीना अपने घर लौटे, तो परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह पुनर्मिलन न केवल नगीना और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे सिरोही के लिए प्रेरणा है. जिगर रावल का यह प्रयास साबित करता है कि मानवता और सेवा की भावना से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: सरकार के गले की फांस बनीं नरेश मीणा के साथ अनशन में शामिल बकरियां, जानें पूरा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close