विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

Rajasthan: लाल मिर्च की खेती से मालामाल हो रहे यहां के किसान, हर साल कमा रहे लाखों; गुजरात और महाराष्ट्र से आते हैं खरीदार

Rajasthan News:सिरोही के सिलवाणी गांव के किसान लाल मिर्च की वजह से मालामाल हो रहे हैं, हर साल वे इसकी खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं .

Rajasthan: लाल मिर्च की खेती से मालामाल हो रहे यहां के किसान, हर साल कमा रहे लाखों; गुजरात और महाराष्ट्र से आते हैं खरीदार
Sirohi Red Chili News
NDTV

Sirohi News:  राजस्थान के सिरोही में एक ऐसा गांव है, जो अपनी मिर्च के लिए मशहूर है. इस गांव के हर परिवार का मुख्य व्यवसाय मिर्च की खेती है. जिससे किसान हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं. वैसे तो राजस्थान के जोधपुर की मथानिया मिर्च मशहूर है, लेकिन सिरोही जिले के सिलवानी गांव की मिर्च भी देश के कई राज्यों में मशहूर है.

एक महीने तक हर जगह पड़ी रहती है लाल मिर्च

जिले की पिंडवाड़ा तहसील के डिंगर और तेलपुर के पास करीब 50 परिवार रहते हैं. ये सभी परिवार मिर्च की खेती करते हैं.  गांव में एक महीने तक हर जगह लाल मिर्च ही नजर आती है. घरों की छतों और खुले स्थानों पर मिर्च सूखती नजर आती है. लोग दूर-दूर से मिर्च खरीदने के लिए यहां आते हैं. यही वजह है कि किसान परिवारों को इसे बेचने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.

दूसरे राज्यों से भी आते हैं खरीदार

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि सिरोही जिले के कई गांवों के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से भी लोग सिलवानी मिर्च खरीदने आते हैं. ये खरीदार मूल रूप से सिरोही के रहने वाले हैं और व्यापार और कामकाज के लिए दूसरे राज्यों में बस गए हैं. फरवरी-मार्च के महीने में यहां खरीदारों की भीड़ उमड़ती है, जिससे यहां मिर्च मंडी जैसा माहौल बन जाता है.

मिर्च का तीखापन सबसे लाजवाब

सिलवणी गांव की मिर्च की शुद्ध क्वालिटी और तीखेपन की वजह से इसे पसंद किया जाता है. किसान अपने खेतों से मिर्च को लाकर उसे सुखाते हैं. इसके बाद अच्छी क्वालिटी की मिर्च को बेचने के लिए रखी जाती है. कई सालों से यहां सिलवणी की मिर्च खरीदने वाले लोग बताते है कि इसका रंग जल्दी फीका नहीं पड़ता है. साथ ही इसका तीखापन भी बरकरार रहता है. इस वजह से दूरदराज से लोग यहां की मिर्च खरीदने आते हैं.

यह भी पढ़ें: Success Story: 12वीं फेल IPS मनोज कुमार के बाद राजस्थान के इस छठी फेल IAS ने कायम की मिसाल, पहले प्रयास में ही क्रैक की UPSC

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close