![राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 9 घायल राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 9 घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/688p7pj_sirohi_625x300_12_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan Road Accident News: राजस्थान में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. वहीं अब प्रदेश के सिरोही जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर 3 बजे ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. वहीं घायलों में भी 3 की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
4 लोगों की दर्दनाक मौत
स्वरूपगंज एएसआई नरेंद्र ने बताया की सिरोही से आबूरोड की ओर एक ट्रक जा रहा था. जिसमें लोहे से निर्मित भारी मशीन भरी हुई थी. वहीं आगे चल ऑटो को ट्रक ने पीछे से अचानक से टक्कर मारी दी. इस घटना में ट्रक के पीछे रखी मशीन केबिन को तोड़कर बाहर आ गई.
![हादसे में टूटा हुआ ऑटो. हादसे में टूटा हुआ ऑटो.](https://c.ndtvimg.com/2025-02/usne3pi8_sirohi_625x300_12_February_25.jpeg)
हादसे में टूटा हुआ ऑटो.
जिसमें ट्रक के चालक, खालासी सहित ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं ऑटो में सवार करीब 9 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल लोगों को बाहर निकाला.
ड्राइवर और खालासी को मशीन ने कुचला
यह हादसा भयानक ट्रक में रखी मशीन के कारण हुई. मशीन टक्कर के बाद आगे की तरफ आई तो वह ड्राइवर और साथ के 2 खालासी को कुचलते हुए बाहर आई. जिसके बाद आगे ऑटो में सवार एक महिला भी मशीन की चपेट में गई.
इस सड़क हादसे में ड्राइवर और साथ के 2 खलासी की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला की मौत उपचार के दौरान उदयपुर जाते समय रास्ते में हुई. घटना के बाद पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भीषण अग्निकांड, ग्रेनाइट से भरे ट्रेलर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर