विज्ञापन

बांसवाड़ा में SOG की बड़ी कार्रवाई, REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर शिक्षक बने 9 लोगों पर केस, 7 गिरफ्तार

SOG Action in Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी ने 9 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिसमें से 7 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि इन सभी पर डमी कैडिडेंट बिठाकर भर्ती परीक्षा को पास करने का आरोप है.

बांसवाड़ा में SOG की बड़ी कार्रवाई, REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर शिक्षक बने 9 लोगों पर केस, 7 गिरफ्तार
रीट परीक्षा में धांधली के मामले में पकड़ में आए आरोपी.

SOG Action in Banswara: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Test) में डमी कैडिडेंट बिठाकर शिक्षक की सरकारी नौकरी पाने वाले 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सामने आया है. पुलिस ने इन 9 में 7 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में REET और अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले में कुशलगढ़ पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले भी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

एसओजी ने बताया कि फर्जी डमी कैंडिडेट मामले में बांसवाड़ा के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नियुक्त 9 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें  शिक्षक विनीश, गौरव , नरेश कटारा, खातुराम कटारा, रमेशचंद्र अड़, राजेंद्र कुमार डिंडोर,  विक्रम सिंह डिंडोर,  रमेश चंद्र दामा और शिक्षिका सविता डोडियार शामिल है. इसमें 7 शिक्षक लेवल 2 और 2 शिक्षक लेवल 1 के हैं. 

शिक्षक भर्ती मामले में पुलिस एक के बाद एक कई खुलासे कर रही. इसमें अब तक पुलिस पूर्व में 7 गिरफ्तारी कर चुकी है और भी कई खुलासे होने की संभावना है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी और कुशलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के सुपर विजन में कार्यवाई को अंजाम दिया जा रहा है. 

इसके साथ ही प्रदेश के करीब 15 जिलों के संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस और एसओजी की नजर है. जालोर निवासी मुख्य सूत्रधार वीराराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में इन शिक्षकों पर केस

  1. विनिश गरासीया, पिता कालू सिंह, गरासीया निवासी गांव मोर पोस्ट पोटलीया तहसील कुशलगढ, जिला-बांसवाडा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वसुनी पंचायत समिति कुशलगढ़, जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2
  2. गौरव कुमार, पिता भुरालाल कामोल, निवासी टिम्बा महुड़ी पोस्ट तांबेसरा पंचायत समिति सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोटलिया, पंचायत समिति कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2
  3. नरेश, पिता वालसिंह कटारा, जाति भील निवासी पाली बड़ी तहसील सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातसेरा, पचायंत समिति सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2
  4. खातूराम कटारा, पुत्र श्री नानजी कटारा, जाति भील निवासी ग्राम पाली छोटी पोस्ट मगरदा डामरा साथ तहसील सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीमलदा पाटन जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1
  5. रमेश चन्द्र, पिता कांतिलाल अड़ जाति भील निवासी सुखेड़ा, पोस्ट पाली बड़ी, तहसील सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन, पचायंत समिति कुशलगढ़, जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2
  6. राजेन्द्र कुमार, पिता रामलाल डिण्डोर जाति भील निवासी ग्राम टीम्बा महुडी, तहसील सज्जनगढ़ जिला बांसवाड़ा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय दर्रा गोपालपुरा पाटन जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1
  7. विक्रम सिंह, पिता श्री गजेन्द्र कुमार डिण्डोर जाति भील निवासी भुराकुआ, तहसील सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवागांव बांसवाड़ा जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2
  8. सविता डोड़ियार, पुत्री रूपसिंह डोड़ियार (पत्नी श्री प्रवीण मालवीय) जाति भील निवासी माचा, तहसील सज्जनगढ़, जिला बांसवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेनावासा बांसवाड़ा जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2
  9. रमेश चन्द्र दामा, पुत्र ईशु दामा जाति भील निवासी मुकाम दामासाथ तहसील, सज्जनगढ़, जिला - बांसवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुंगड़ा, बांसवाड़ा जिला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2

यह भी पढ़ें - 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close