राजस्थान में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप SOG (Special Operations Group) ने अब एक नई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को उजागर किया है. राजस्थान पुलिस की इस विशेष टीम ने अब 2022 में हुई फायर भर्ती परीक्षा के मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया है. असिस्टेंट फ़ायर ऑफ़िसर सोबिया सैयद जयपुर में तैनात थीं. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने 2022 में फ़ायर भर्ती परीक्षा फ़र्ज़ी तरीक़े से पास की थी.
फर्ज़ी दस्तावेजों का इस्तेमाल, फ़िजिकल में धांधली
एसओजी की इस कार्रवाई के बारे में मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार जांच में पाया गया कि सोबिया सैयद ने इस परीक्षा में धांधली की थी. उसने इस परीक्षा के लिए फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंटों का इस्तेमाल किया था और उनके आधार पर अधिकारी बनी थी. इसके अलावा जांच में यह भी पता चला कि सोबिया ने फिजिकल परीक्षा में भी धांधली की थी. वर्ष 2022 में हुई फायर भर्ती परीक्षा में यह SOG की तरफ़ से की गई पहली गिरफ़्तारी है.
जल्दी ही और भी लोगों को किया जाएगा गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि इस मामले में अन्य असिस्टेंट फायर ऑफिसर और दमकल कर्मी भी अब एसओजी की राडार पर हैं और जल्दी ही इस सिलसिले में और भी गिरफ्तारियां होंगी. SOG की यह कार्रवाई ADG (सहायक पुलिस महानिदेशक) विशाल बंसल के निर्देशन में की गई. यह कार्रवाई डीआईजी परिस देशमुख की निगरानी में की गई.
ये भी पढ़ें-:
Jaipur:घर के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग पर खौफनाक हमला, कान काटकर सोने की मुरकी लूट ले गए बदमाश
Rajasthan: कुएं में गिरने से पत्नी की मौत, दाह संस्कार के ठीक 1 घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम