अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे एक PG में दो समूहों के बीच लाठी-डंडे और पथराव से हंगामा मच गया. अचानक हुए इस झगड़े से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. घबराए स्थानीय लोग सीधे SP निवास पहुंचे, और सुरक्षा की गुहार लगाई. सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रमेश सैनी अपनी पूरी टीम के साथ SP निवास पहुंचे और उसके बाद स्थानीय लोगों को साथ लेकर मौके पर गए.
विवाद में शामिल स्टूडेंट फरार
मौके पर पुलिस पहुंची तो विवाद में शामिल स्टूडेंट फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि PG में रहने वाले कुछ युवक आए दिन झगड़ा करते हैं, और आसपास के लोगों को परेशान करते हैं. उनका कहना है कि इन युवकों का न तो पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है और न ही कोई निगरानी रहती है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.
एसपी निवास पर पहुंचे लोग
SP निवास से लौटने के बाद स्थानीय लोग करीब एक घंटे बाद जिला कलेक्टर निवास पहुंचे और वहां भी अपनी शिकायत दर्ज कराई. लोगों ने कलेक्टर से मांग की कि क्षेत्र में हो रहे विवादों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, और PG संचालकों पर सख्ती की जाए. पुलिस ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए आसपास नाकाबंदी कर दी है.
युवकों की तलाश शुरू
विवाद में शामिल युवकों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही, PG की गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले को स्पष्ट कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... 48 IAS अधिकारियों का तबादला, अखिल अरोड़ा बने सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव