विज्ञापन

सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एक क्‍ल‍िक म‍िल जाएगी सभी जानकारी, बनाया मोबाईल ऐप

विद्यार्थियों को ऐप में ही प्रवेश, परीक्षा फॉर्म भरने, अंकतालिका डाउनलोड करने और टाइम टेबल सहित सभी जानकारी म‍िल जाएगी.

सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एक क्‍ल‍िक म‍िल जाएगी सभी जानकारी, बनाया मोबाईल ऐप
उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट और कर्मचारियों के लिए ऐप बनाया है.

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर बीपी सारस्वत ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए मोबाईल एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया. सुखाड़िया विश्वविद्यालय का दावा है कि ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य विश्वविद्यालय हो गया है.

स्टूडेंट अपना प्रोफाइल बना सकेंगे

स्टूडेंट इसमें अपना प्रोफाइल बना सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, परीक्षा शेड्यूल प्राप्त करने, परिणाम और मार्कशीट डाउनलोड करने, नोटिफिकेशन और घोषणाए प्राप्त करने, अपने शिकायत दर्ज करने और शिकायत को ट्रैक करने की सुविधा प्राप्त होगी. इसके साथ ही फीस विवरण और पेमेंट हिस्ट्री भी मिलेगी.

कुलगुरु सारस्वत ने बताया कि ऑनलाइन माइग्रेशन, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट मार्कशीट, ट्रांसक्रिप्टए और अन्य सभी परीक्षा संबंधित सुविधाएँ जल्द ही इस स्टूडेंट ऐप में उपलब्ध होंगी तथा छात्र जल्द ही इस ऐप से ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे.

कर्मचारियों को मिलेगी सभी जानकारी  

इसी प्रकार कर्मचारी प्रोफाइल ऐप में व्‍यक्तिगत विवरण, विवरण, योग्यता, ऋण और बीमा आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज, सैलरी स्लिप, टैक्स डिडक्शन शेड्यूल, छुट्टी के लिए आवेदन, लीव इनकैशमेंट के लिए आवेदन, पीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा प्राप्त होगी. यह दोनों ही एप्प एंड्रॉयड और आइओएस पर उपलब्ध होंगे.

इस अवसर पर साइंस कॉलेज के डीन प्रोफेसर सी पी जैन, कॉमर्स कॉलेज के डीन प्रोफ़ेसर शूरवीर सिंह भानावत डीन पीजी स्टडीज प्रोफेसर केबी जोशी, कंप्यूटर सेंटर के निदेशक प्रो एमके जैन, परीक्षा नियंत्रक मुकेश बारबर, विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य सहित डॉ अविनाश पंवार एवं कई शिक्षाविद मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान, गुजरात और अरब सागर में संयुक्त अभियान, साथ आए युद्धपोत, ड्रोन और हजारों जवान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close